Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी नगर पालिका क्षेत्र में कोविड -19 के बढते संक्रमण को रोकने के लिये एक दिवसीय लाॅकडाउन लगाने तथा नाल...
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी
फलोदी नगर पालिका क्षेत्र में कोविड -19 के बढते संक्रमण को रोकने के लिये एक दिवसीय लाॅकडाउन लगाने तथा नालों की सफाई, सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव एवं फोगिंग करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को कस्बे के समाज सेवी अश्विनी कुमार पुरोहित ने पालिका ईओ अनिल कुमार विश्नोई को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन की प्रति एसडीएम, एडीएम, जिला कलक्टर एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर को भी भेजी गई है। पुरोहित ने ज्ञापन में बताया कस्बे में दिन प्रति दिन कोरोना का असर बढता जा रहा है इसके अलावा डेंगू, चिकनगुनिया तथा मलेरिया जैसी बीमारियां भी पांव पसार रही है इसलिये एक दिवसीय लाॅकडाउन लगाकर सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव एवं फोगिंग करवाई जानी चाहिये।
No comments