Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पुलिस के सिपाहियों का ग्रेड पे बढाने की मांग

Bap News : समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप ने पुलिस के सिपाहियों का ग्रेड पे बढ़ाने की मांग की है। इसको लेकर बुधवार को यंहा उपखण्ड अधिकारी महावी...

Bap News : समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप ने पुलिस के सिपाहियों का ग्रेड पे बढ़ाने की मांग की है। इसको लेकर बुधवार को यंहा उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में पुलिस कांस्टेबल का ग्रेड पे 2400 से 3600 करने की मांग करते हुए लिखा कि पुलिस विभाग की सबसे अहम कड़ी कांस्टेबल है, जो विपरित परिस्थितियों में भी सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर लगातार डुयुटी करते है। किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था, आपदा, त्यौहारों आदि में कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए मुस्तैदी तैनात रहते है। शासन-प्रशासन के कार्यो में कांस्टेबलो की मुख्य भूमिका होती है। अभी वर्तमान कोरोना महामारी मे भी इन्होंने सराहनीय सेवाएं दी है। कांस्टेबल अपनी मांगों के लिए न तो संगठन बना सकते है, न ही हड़ताल कर सकते है। इसलिए इनकी समस्याएं उचित स्तर पर नही पहुंच पाती है। इनका ग्रेड पे सबसे कम है। राजस्थान मे करीब 80 हजार से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल द्वारा अनुशासित तरीके से पिछले लंबे समय से अपना ग्रेड़ पे बढाने की मांग की जा रहीं है। इसलिए इनकी न्यायोचित मांगों पर कार्रवाई करते हुए ग्रेड़ पे बढाया जाना चाहिए। 

ज्ञापन सौंपते समय बुधवार को तहसील शाखा अध्यक्ष गणपत भाट, मुख्य-महासचिव रामचंद्र पंवार, उपाध्यक्ष लालचंद लोहिया गाड़ना, संयोजक हीरालाल गहलोत, कमल मेघवाल, विरमा पंवार आदि उपस्थित थे।