Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप पंचायत समिति में 6 पंचायतें निर्विरोध, 30 पंचायतो में 75 सरपंच प्रत्याशी मैदान में

बाप ग्राम पंचायत में त्रिकोणीय मुकाबला, चुनावी सरगर्मिया हुई तेज, द्वितीय चरण में 3 अक्टुबर को होगा मतदान  Bap News :  नाम वापसी के बाद गांव...

बाप ग्राम पंचायत में त्रिकोणीय मुकाबला, चुनावी सरगर्मिया हुई तेज, द्वितीय चरण में 3 अक्टुबर को होगा मतदान 

Bap News :  नाम वापसी के बाद गांव की सरकार चुनने के लिए चुनावी चौसर सज गई हैं। ग्रामीणों में भी भारी उत्साह दिखाई दे रहा। पंच व सरपंच के भावी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के लिए जातिगत व सामाजिक समीकरण बिठाकर जीत पक्की करने के लिए मेहनत करने में जुट गए हैं। 

पंचायत समिति बाप के अधीन आने वाली 36 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टुबर को सरपंच व वार्ड पंचों के होने वाले द्वितीय चरण के चुनाव को लेकर गुरुवार को नाम वापसी होने के बाद सरपंच व वार्ड पंच पद के प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। बाप पंचायत समिति में 6 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। शेष में 30 ग्राम पंचायतों में कुल 75 सरपंच प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में हैं। दोपहर बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गए। 
प्रत्याशियों की अंतिम सूची व चुनाव चिह्न आवंटन से जुड़ी सूचना चस्पा कर दी है। बाप तहसील कंट्रेाल रूम प्रभारी ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि 36 ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए बुधवार को 206 नामांकन दाखिल हुए थे। इनमें 7 खारिज हो गए। 118 उम्मीदवारो ने अपने नाम वापिस ले लिए। 6 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 30 पंचायतों में कुल 75 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसके साथ ही सरपंच व वार्ड पंच के प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में पूरा दमखम लगाना शुरू कर दिया है। कहीं प्रत्याशी बुजुर्गो के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं तो कहीं युवा मतदाताओं की मान मनुहार कर रहे हैं। महिला प्रत्याशी घूंघट में घर-घर जाकर वोट मांग रही हैं। कोरोना काल में इस बार चुनावी मुकाबले रोचक होंगे।

यंहा होंगे चुनाव 3 अक्टूबर को चुनाव 

समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत अखाधना, बडीसिड्ड, बाप, बारू, भड़ला, भाखरिया, चारणाई, देदासरी, देगावड़ी, घटोर, हिंडालगोल, जांबा, जम्भेश्वर नगरी, जेतड़ासर, कल्याणसिंह की सिड्ड, कानसिंह की सिड्ड, कानासर, कृष्णनगर कलां, मेहराम नगर, मोटाई, नेवा, नूरे की भुर्ज, राणेरी, सोढादड़ा, सोनलपुरा, सुरपुरा, टेकरा, टेपू, उदट, मिडठि़या में चुनाव होंगे।  

6 ग्राम पंचायतों में सरपंच सहित वार्डपंच निर्विरोध निर्वाचित 

बाप समिति क्षेत्र की 6 पंचायतो में ग्रामीणों ने कोरोना काल में जागरूकता व आपसी सामंजस्य का परिचय देते हुए पूरी पंचायत ही निर्विरोध चुन ली। नई ग्राम पंचायत खिदरत, रावरा, मोडकिया व धोलिया में पंच व सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसी प्रकार सांवरागांव व खीरवा में भी पंच व सरपंच िनर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। ग्राम पंचायत खिदरत में सरपंच हनुमानराम चौधरी, वार्डपंच मगाराम, झीमा पत्नी श्रवण खिचड़, भंवरसिंह, शांति, गणपतराम, ग्राम पंचायत सांवरा गांव में सरपंच कन्हैयालाल, वार्डपंच किशनाराम, रूपकंवर, जसराज, तेजदान, धूड़कंवर, ग्राम पंचायत रावरा में सरपंच बगताराम, वार्डपंच सोनाराम राईका, भगवानाराम मेघवाल, जसोदा, उदयसिंह भाटी, सुशीला कंवर, ग्राम पंचायत मोडकिया में सरपंच फरसाराम, वार्डपंच राधादेवी, सुमतादेवी, जगदीश कुमार, किशनसिंह व हीरालाल सुथार, ग्राम पंचायत धोलिया में सरपंच परमाराम मेघवाल, वार्डपंच बीरूराम मेघवाल, नयन कंवर, पदमसिंह, उमगसिंह, विमल कंवर, चिलको मेघवाल, माधवसिंह तथा ग्राम पंचायत खीरवा में नेनाराम भील, वार्डपंच मनू कंवर, मेहर खातू, छबाराम, जीवणराम, भीमसिंह, गनी मोहम्मद निर्विरोध चुने गए है। खीरवा ग्राम पंचायत में वार्ड नंबर 2 का नामांकन अयोग्य घोषित हुआ हैं। सभी निर्वाचित सरपंच व पंचो का ग्रामीणों ने अभिनंदन किया।