Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी में इंदिरा रसोई का शुभारंभ कल, तैयारियां जोरो पर

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल  उपखंड मुख्यालय पर नगर पालिका कार्यालय के पास स्थित सामुदायिक सभा भवन में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ गुरुवा...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल 
उपखंड मुख्यालय पर नगर पालिका कार्यालय के पास स्थित सामुदायिक सभा भवन में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विडियो कांफ्रेंसिंग से माध्यम से करेगें।उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार के संकल्प कोई भूखा ना सोये को मूर्त रूप देने के लिये प्रदेश के सभी नगर निकायों में इंदिरा रसोई का शुभारंभ कल गुरूवार को सीएम अशोक गहलोत द्वारा किया जायेगा।

नगर पालिका मंडल फलोदी के अधिषाशी अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया इंदिरा रसोई के तहत रेस्टोरेंट एवं होटल के अनुरूप स्थाई केंटिनों का निर्माण करवाया गया है जिसमें गरीबों को दो वक्त का पोष्टिक भोजन 8 रूपये प्रति थाली रियायती दर पर उपलब्ध करवाई जायेगी। इंदिरा रसोई योजना के लिये सरकार द्वारा जिला कलक्टर की अध्यक्षता में निगरानी समिति गठित की गई है।शहर में रहने वाले गरीबों को सस्ती दरों पर पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाना ही योजना का मूल आधार है।प्रत्येक व्यक्ति को दोपहर तथा शाम के समय 8 रूपये में  भोजन उपलब्ध करवाया जायेगा।
फलोदी नगर पालिका क्षेत्र में योजना के सफल क्रियान्वयन का जिम्मा अपराजिता सेवा संस्थान जोधपुर को दिया गया है। पालिका के पास स्थित सामुदायिक सभा भवन में पेयजल, विधुत, गैस कनेक्शन, खाना बनाने का प्लेटफार्म, वाटर कूलर, फ्रीज, चपाती वार्मर, मिक्सर ग्राईडर,कम्यूटर मय लेजर प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरा, टेबल तथा कुर्सी आदि उपलब्ध करवायें गये है। प्रत्येक थाली में 100 ग्राम दाल, 100 सब्जी, 250ग्राम चपाती तथा अचार उपलब्ध करवाया जायेगा।
मैन्यू में स्थानीय आवश्यकतानुसार बदलाव भी किया जायेगा। ईओ विश्नोई ने बताया इंदिरा रसोई योजना के लिये कस्बे के विभिन्न स्थानों पर होर्डिग एवं बैनर इत्यादि लगायें गये है।