Page Nav

HIDE
Saturday, June 28

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

महिला नर्सिंगकर्मी ने फांसी का लगाकर आत्महत्या की

Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम लोर्डिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी आवास में सोमवार-मं...

Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम लोर्डिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी आवास में सोमवार-मंगलवार की रात को एक महिला नर्सिंगकर्मी श्रीमती संगीता मीणा पत्नी धर्मवीर मीणा उम्र 27 वर्ष निवासी जयपुर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका की नियुक्ति ग्राम पंचायत जागरिया में उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर थी तथा माह मई में ही उसकी नियुक्ति हुई थी। मृतका के एक दस माह का पुत्र है।वो सरकारी आवास में अपने पति के साथ रहती थी। सूचना मिलने पर डिप्टी एसपी पारस सोनी, थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह जाखड़ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआवना किया। पुलिस ने मृतका का शव मोर्चरी में रखवाया है। मृतका के परिजनों के जयपुर से फलोदी आने पर शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।