Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

माधुरी व्यास को मिले वाणिज्य वर्ग में सर्वाधिक अंक

Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी की कक्षा बारहवीं वाणिज्य वर्ग में अध्यन...

Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी की कक्षा बारहवीं वाणिज्य वर्ग में अध्यनरत छात्रा माधुरी व्यास पुत्री बृजगोपाल व्यास ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा परिवार का नाम रोशन किया है। 
विद्यालय के प्रधानाचार्य भवानी सिंह आशिया ने बताया कि सोमवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम में माधुरी व्यास ने वाणिज्य वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये है। माधुरी व्यास के पिता बृजगोपाल व्यास फलोदी में ट्रांसपोर्ट कंपनी का संचालन करते है, तथा माता श्रीमती विजयलक्ष्मी व्यास गृहणी है।
विद्यालय के व्याखाता कर्दम बोहरा, हंसराज विश्नोई, ईश्वर सिंह, बंशीलाल प्रजापत, मनोज कुमार, सरोज व्यास तथा सवाई सिंह राजपुरोहित आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये छात्रा माधुरी व्यास को बधाई दी है।
इसी प्रकार मोहन छंगाणी नगर स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल फलोदी में वाणिज्य वर्ग के  
विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति बाला ने बताया कि बारहवीं कक्षा में कृष्णा राठी ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय में प्रथम स्थान, हिमांशु मोखा ने 93.8 अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान तथा मोतीलाल कन्नौजिया ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
कुल 33 विधार्थियों में से 30 विधार्थी प्रथम श्रेणी एवं एक 
छात्र द्वितीय से उतीर्ण हुआ है। माॅडल स्कूल के शिक्षकों ने सभी सफल विधार्थियों को शुभकामनायें दी है।