Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

रोस्टर रजिस्टर का संधारण होते तक पदोन्नतियां स्थगित करे सरकार-बिरठ

Bap New s:  राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर उप शाखा देचू के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ शिक्षक नेता दुर्गाराम बिरठ एवं जिला उपाध्यक्ष रामूराम भाटि...


Bap News: राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर उप शाखा देचू के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ शिक्षक नेता दुर्गाराम बिरठ एवं जिला उपाध्यक्ष रामूराम भाटिया के नेतृत्व में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष केशवभाई कच्छावा के आह्वान पर रोस्टर रजिस्टर का संधारण होने तक शिक्षा विभाग में वर्तमान में जारी पदोन्नति प्रक्रिया को स्थगित कराने के संबंध में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं निदेशक के नाम का ज्ञापन शनिवार को देचू तहसीलदार निरभाराम कोडेचा को सौंपा गया। 
ज्ञापन में बताया गया की वर्तमान में शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी से प्रधानाचार्य स्तर तक के पदो पर पदोन्नतियों का काम चल रहा है। अभी इन पदों की वरिष्ठता व अस्थाई पात्रता सूचियां जारी की गई है।  शिक्षा विभाग मे वर्तमान में जारी पदोन्नति की प्रक्रिया को रोस्टर रजिस्टर का कार्य के लिये लिए कार्मिक विभाग द्वारा 31 अगस्त-2020 तिथि नियत गई है, इसलिये 31 अगस्त तक के लिये पदोन्नतियां स्थगित की जाये। पदोन्नतियां करने से पहले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का बैकलॉग पूरा करावे। जिससे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के कार्मिक जो पदोन्नति से वंचित रह रहे है। इनको भी पदोन्नति प्रक्रिया में शामिल किया जा सके। 
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामूराम भाटिया, सभाध्यक्ष भैराराम लवा, फूलाराम भाटिया, फूलाराम रामसागर, रामाकिशन सहित अन्य कई शिक्षक उपस्थित रहे।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट