Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

चाखू ग्राम पंचायत में दिया मनरेगा मेटों को प्रशिक्षण

Bap New s:   चाखू ग्राम पंचायत में गुरूवार को मेटों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान मेटों को मस्टरोल सहित अन्य आवश्यक जानकार...

Bap News:  चाखू ग्राम पंचायत में गुरूवार को मेटों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान मेटों को मस्टरोल सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी गई। नोवेल कोरोना वायरस (COVID 19) के चलते प्रशिक्षण कक्ष में प्रशिक्षार्णियों के बीच सामजिक दूरी रखने के साथ व फेस मास्क लगाया हुआ था। 
प्रशिक्षण में बताया गया कि किस प्रकार श्रमिकों की मस्टरोल में हाजरी लेनी हैं।  कार्य स्थल पर श्रमिकों को पांच पांच के समुह में कार्य देना और कार्य अवधी समाप्त होने पर समुह  द्वारा किये गये कार्य का माप लेने,  मस्टरोल को एमबी में दर्ज करना, समुह के सदस्यों को प्रतिदिन प्राप्त मजदूरी के बारे में जानकारी देना, कोरोना वायरस के सक्रमण से बचाव के लिए श्रमिको को सोशल डिस्टेंथ के साथ करवाने सहित मास्क व सेनेटाईजर आदि का प्रयोग करना आदि कई उपयोगी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में  कनिष्ठ तकनिकी सहायक कुंवर सैन, एलडीसी हरिराम पूनीयां चाखू तथा सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पंचारिया चाखू मौजुद थे।