Page Nav

HIDE
Wednesday, May 21

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

बाप सीएचसी के कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

 प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान करते हुए Bap New s:  कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। यह सम...

 प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान करते हुए
Bap News: कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। यह सम्मान स्वयं सीएचसी ईंचार्ज डॉ. प्रियंका पुरेाहित द्वारा किया गया। सोमवार को चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. प्रियंका पुरेाहित के बाप में एक एक साल पूर्ण होने की खुशी में समोराह भी आयोजित किया गया था। इसी समारोह में बाप सीएचसी में कार्यरत कोरोना यौद्धा सभी चिकित्सक, मेलनर्स, जीएनएम, लैब तकनीशियन, एएनएम व सफाई कार्मिको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। 
इस मौके पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दाऊलाल चौहान, डॉ. विजय पचार, डॉ. दीपक मीणा, डॉ. दौलतराम, हीरालाल खत्री, पूनम चंद, ओमप्रकाश खोजा, पुखराज पालीवाल, रमेशचंद, खेताराम, प्रेम पालीवाल, मरुधर बालोत, रामकरण, कमलकिशोर, दीनाराम, पंकज, रीनू, ममता, सुलोचना, अंजना, सुनीता, बंसीलाल, लक्ष्मी, उर्मिला, भागीरथ, रफीक, रविकांत, अशोक, राकेश सैन, महेंद्र, कौशल्या, सागरमल, दौलाराम, सुनील सैन होमगार्ड तथा दीपक आदि उपस्थित थे।