Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर बिजली घर के पास स्थित सीआईडी (बीआई) चौकी फलोदी में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत तथा ग्राम पंचायत एकां भाट...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर बिजली घर के पास स्थित सीआईडी (बीआई) चौकी फलोदी में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत तथा ग्राम पंचायत एकां भाटियान निवासी अर्जुनराम मेघवाल का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया।
वर्ष 1964 में एका भाटियान गांव में जन्मे मेघवाल वर्ष 1983 में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के तौर पर भर्ती हुये तथा विभिन्न स्थानों पर सेवायें दी। पिछले लंबे समय से वे फलोदी सीआईडी (बीआई) चौकी में पदस्थापित थे। हंसमुख तथा मिलनसार स्वभाव के धनी अर्जुनराम मेघवाल सभी की मदद के लिये सदैव तत्पर रहते थे।
सीआईडी कांस्टेबल अर्जुनराम मेघवाल एका भाटियान के आकस्मिक निधन पर फलोदी एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा, पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल, पूर्व प्रधान माणक लाल मेघवाल, डिप्टी एसपी पारस सोनी, एडीएम हाकम खान, फलोदी एसडीएम यशपाल आहुजा, सीआई सुगनाराम विश्नोई जैसलमेर, फलोदी पालिकाध्यक्ष पन्नालाल व्यास, कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, शिक्षक नेता मुरलीधर कटारिया, आसुराम परिहार, भूराराम मेघवाल, अशोक कुमार मेघवाल, बीडीओ ललित कुमार गर्ग, गोरधन जयपाल, तेजाराम जयपाल, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, सरपंच मोहम्मद अली, सुनील सोनी, रेंवतलाल मेघवाल, बाबूलाल गंढेर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम मेहर, श्रवण कुमार, चंदन कुमार, बाबूराम विजय नगर, प्रिसिंपल उगमाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच श्रीमती किरण मेघवाल, उमेश इणखियां, किसनाराम आरएसी, मगराज लीलड़, चंद्रप्रकाश जीनगर, शिवलाल बरवड़, मनोज कुमार गोगलू, बिहारीलाल चांडा, अशोक छंगाणी आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
शनिवार को ही एका भाटियान में मेघवाल समाज के मोक्षधाम में अर्जुनराम मेघवाल का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट
No comments