Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विद्यार्थियों के साथ पांच दिवसीय स्किल फेस्ट कार्यक्रम जारी

Bap New s:  भारती फाउंडेशन की ओर से संचालित सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन ग्रीष्मकाल...

Bap News: भारती फाउंडेशन की ओर से संचालित सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन स्किल फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन 19 से 23 मई तक किया जा रहा है।भारती फाउंडेशन फलोदी के प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी घर बैठे ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे है।

पांच दिवसीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों की जागरूकता बढ़ाने, रचनात्मक कार्य तथा उनके सर्वागीण विकास को प्रोत्साहित करने के लिये कई गतिविधियों को शामिल किया गया है, जिसके अंतर्गत छात्र प्रश्नोत्तरी, सुलेख लेखन, चित्रकारी,शिल्पकार निबंध, नारा लेखन जैसी प्रतियोगितायें करवाई जा रही है। इसमें विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई सामग्री को ऑनलाइन व्हाट्स एप्प द्वारा भेजा जा रहा है। इस तरह के ऑनलाइन स्किल फेस्ट प्रतियोगिता के द्वारा विद्यालय और विद्यार्थी को आने वाले समय के लिए तैयार होने तथा ऑनलाइन व्यवस्था का उपयोग करके पढ़ाई के बारे में सभी अध्यापकों एवं  अभिभावकों को भी प्रेरित किया जा रहा है। सभी विद्यार्थी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। कार्यक्रम के तीसरे दिन कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम में 8 स्कूलो के 112 विद्यार्थी और 22 अध्यापकों ने भागीदारी निभाई

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट