Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

उत्तरप्रदेश राज्य के सैकड़ो मजदूरों को रोडवेज बसों से किया रवाना

Bap News:  कोरोना वायरस से बचाव के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू लाॅकडाउन के चलते फलोदी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फंसे सैकड़ो श...

Bap News: कोरोना वायरस से बचाव के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू लाॅकडाउन के चलते फलोदी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फंसे सैकड़ो श्रमिकों को आज रोडवेज बसों के माध्यम से फलोदी से रवाना किया गया।


शुक्रवार को आईजीएनपी स्कूल परिसर तथा राईका बाग में ठहरे हुये इन श्रमिकों को एडीएम हाकम खान, एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा, एसडीएम यशपाल आहुजा, फलोदी थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह जाखड़, नायब तहसीलदार बलवंत सिंह चौहान, पालिकाध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान, अधिषाशी अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई, रोडवेज अधिकारी हामिद अली, यातायात प्रभारी हैड कांस्टेबल ओमसिंह, हिंगलाजदान चारण, आरआई रामजीलाल सैन, शहर पटवारी नरपत सिंह राजपुरोहित, भामाशाह रोशन नागौरी, अशोक कुमार मेघवाल, महेंद्र जैन बोथरा आदि की उपस्थिति में 7 बसों से रवाना किया गया है।

उतर प्रदेश राज्य के ललितपुर, झांसी तथा लखनऊ जिले के 454 श्रमिकों को रोडवेज की 7 बसों से भोजन तथा मेडिकल करवा कर रवाना किया गया गया है।उल्लेखनीय है कि फलोदी कस्बे की आईजीएनपी स्कूल तथा राईका बाग क्षेत्र में में पिछले लंबे समय से विभिन्न राज्यों के सैकड़ो श्रमिक ठहरे हुये थे। जिनके लिये उप जिला प्रशासन फलोदी तथा नगर पालिका द्वारा भामाशाहों के सहयोग से भोजन तथा अन्य व्यवस्थायें की जा रही है।

शुक्रवार को रवाना हुये श्रमिकों ने फलोदी के नागरिकों तथा प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान फलोदी बीसीएमएचओ डाॅ.महावीर सिंह भाटी, डाॅ.कमल पालीवाल, डाॅ. सिंकदर वर्मा, पालिका कार्मिक  चंद्रप्रकाश, सुरेश बिस्सा, शिक्षक मोहनलाल जीनगर आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।आईजीएनपी स्कूल फलोदी परिसर में अब भी उतर प्रदेश, हरियाणा तथा पंजाब राज्य के सैकड़ो श्रमिक रूके हुये है। संभावना है कि आगामी दिनों में इनको भी बसों के माध्यम से भेजा जायेगा। यह सभी श्रमिक फलोदी तथा आसपास के क्षेत्र में कृषि तथा अन्य कार्यों के लिये आये हुये थे जो लाॅकडाउन लागू होने के चलते इधर फंस गये थे।

अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट