Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मानेवड़ा में पॉजीटिव आने के बाद सक्रिय प्रशासन; चिकित्सा विभाग ने लिए 8 सैंपल

Bap New s:   प्रवासी बंधु के माध्यम से बाप उपखंड क्षेत्र में आखिर कोरोना ने दस्तक दे ही दी। पॉजीटिव मरीज सामने आते ही उपखंड प्रशासन सहित चि...

Bap News:  प्रवासी बंधु के माध्यम से बाप उपखंड क्षेत्र में आखिर कोरोना ने दस्तक दे ही दी। पॉजीटिव मरीज सामने आते ही उपखंड प्रशासन सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रात को ही सक्रिय हो गया था। उपखंड क्षेत्र की चांपासर पंचायत के मानवेड़ा में एक युवक पॉजीटिव आने के बाद उसके घर के 1 किमी दायरे को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया गया हैं। 

उपखंड अधिकारी रात को ही वंहा पहुंच गए थे। गुरूवार को एडीएम हाकमखां ने भी दौरा कर वंहा की स्थिति का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कंट्रोल रूम प्रभारी प्रकाश सारण ने बताया कि उपखड अधिकारी के निर्देश पर युवक के घर तथा आसपास के क्षेत्र को सोडियम हाइपो क्लोराइड का स्प्रे कर सेनेटाइज किया गया। बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान ने बताया कि गुरूवार को पॉजीटिव आए युवक के घर के चार सदस्यों सहित एक बीएलओ व एक पड़ौसी का भी जांच के लिए सैंपल लिया गया हैं। मेडिकल टीम में बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान,
मेलनर्स प्रथम अरविंद परिहार, मेलनर्स द्वितीय ओमप्रकाश खोजा, नंदकिशोर बच्छ, एलटी महेंद्र विश्नोई, पीएचसी सुरेश नागर, एसटीएस राकेश सैन तथा जितेंद्र शामिल थे। कानसिंह की सिड्ड में एलटी राजेश कछवाहा द्वारा सैंपल लिए गए। इसके अलावा दो सैंपल कानसिंह की सिड्ड क्षेत्र से लिए गए हैं। दोनो प्रवासी हैं। कंट्रोल रूम प्रभारी प्रकाश सारण ने बताया कि चांपासर ग्राम पंचायत में अन्य राज्यों से आए हुए 154 व्यक्तियों को नोडल अधिकारी अशोक पंवार व बीएलओ की देखरेख में होम क्वारंटाईन किया हुआ हैं।