Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

योग्य एवं जरूरतमंदो को वितरित करे खाद्यान सामग्री के पैकेट : विश्नोई

Bap News :  कोरोना वायरस से बचाव के लिये के केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू की गई लाॅकडाउन अवधि में कोई भी गरीब,मजदूर, असहाय तथा जरूरतमं...

Bap News : कोरोना वायरस से बचाव के लिये के केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू की गई लाॅकडाउन अवधि में कोई भी गरीब,मजदूर, असहाय तथा जरूरतमंद परिवार भूखा ना रहे इसी उद्देश्य को लेकर फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने मंगलवार को अपने विधायक कोष से खरीदे गये 10 लाख रुपये की लागत से खाद्यान  सामग्री के 2 हजार पैकेट फलोदी विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग को सुपुर्द किये, यह 2 हजार पैकैट फलोदी पंचायत समिति क्षेत्र की 29 ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारीयों के माध्यम से भेजे जायेगें। 

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते विधायक पब्बाराम विश्नोई ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में हम सभी राजनितिक भावनाओं से ऊपर उठकर एकजुटता के साथ कोरोना वायरस का मुकाबला करे तथा किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को भूखा ना रहने देवे। उन्होने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकर विपदा की इस घड़ी में बेहतरीन सामंजस्य से कार्य कर रही है। जिससे हम अति शीघ्र ही इस वैश्विक महामारी पर काबू पा लेगें। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग ने बताया खाधान सामग्री के पैकेट ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच, पीईईओ, ग्राम विकास अधिकारी तथा पटवारी की सहमति से योग्य एवं जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता से वितरित किये जायेगें। खाधान सामग्री के इस पैकेट में आटा,  तेल, दाल, शक्कर, चाय, नमक, लाल मिर्च, धाणा, हल्दी आदि शामिल किये गये है। इस अवसर पीईईओ महेंद्र जोशी, लेखाकार नारायण पालीवाल, ग्राम विकास अधिकारी प्रेमरतन दवे, धनराज शर्मा, प्रीतपाल कपूर, दिनेश तंवर, कनिष्ठ सहायक सुगनसिंह, मनीष सुथार, महेश जोशी, हैदर खान सहित अन्य ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे।


सेवा भारती के कार्यकर्ता जुटे हुए है सेवा कार्य में :-
कोरोना वायरस से बचाव के केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू किये गये लाॅकडाउन अवधि में कोई भी गरीब एवं असहाय लोग भूखे ना रहे इसी उद्देश्य को लेकर सेवा भारती फलोदी के कार्यकर्ता में खाधान सामग्री के पैकेट वितरित करने के कार्य में पूरे मनोयोग से जुटे हुए है। सेवा भारती फलोदी द्वारा लॉकडाउन के बाद अभी तक खाधान सामग्री के 756 पैकेट वितरित किये गये है। खाधान सामग्री के पैकेट में आटा, शक्कर, चाय, तेल, दाल, चावल, नमक, मिर्च, हल्दी, धनिया आदि शामिल किये गये है। खाधान सामग्री के पैकेट वितरित करने में सेवा भारती फलोदी के कार्यकर्ता समाज सेवी अश्विनी कुमार जोशी, विजय पालीवाल, कंवरलाल डोयल, अशोक कुमार डोयल, अशोक खीचड़, अशोक विश्रोई प्रधानाचार्य, मुरलीधर, तेजप्रकाश, डॉ. दिनेश जीनगर, कैलाश सुथार, जयराम गज्जा आदि जुटे हुये है। सेवा भारती द्वारा आगामी दिनों में 5 हजार फेस मास्क बनाकर भी वितरित किये जायेगें।

Bap News अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट