Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

यूट्यूब चैनल के माध्यम से फैला रहे है शिक्षा का उजियारा

Bap News:   फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहन छंगाणी नगर स्थित स्वामी स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल फलोदी में पदस्थापित युवा व्याखाता विशम्...

Bap News:  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहन छंगाणी नगर स्थित स्वामी स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल फलोदी में पदस्थापित युवा व्याखाता विशम्भर थानवी लाॅकडाउन अवधि में अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑनलाइन पद्धति से विधार्थियों के बीच शिक्षा का उजियारा फैला रहे है। कोरोना वायरस से बचाव के लिये लागू किये गये लाॅकडाउन के चलते विद्यालयों में अध्ययन से वंचित छात्रों के लिये थानवी हिंदी, सामान्य ज्ञान एवं मनोविज्ञान के टॉपिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर रहे है। जिसे हजारो छात्रों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। ध्येय विथ विशंभर थानवी चैनल के माध्यम से विधार्थियों को निशुल्क अध्ययन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

मॉडल स्कूल फलोदी के अलावा अन्य विद्यालयों के छात्रों तथा शिक्षकों द्वारा अध्ययन को अनवरत जारी रखने हेतु चैनल को सब्सक्राइब किया जा रहा है। अब तक 40 हजार से अधिक व्यूवर तथा 13 सौ से विधार्थियों एवं जागरूक लोगों द्वारा चैनल को सब्सक्राइब किया जा चुका है।इसके अलावा थानवी अपने साथी शिक्षकों को भी ऑनलाइन स्टडी करवाने के लिये प्रेरित कर रहे है। इसमें उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दे रहे है। साथ ही उनको तकनीकी की बारिकियां भी बता रहे है। जिससे कि फलोदी क्षेत्र के छात्रों को स्थानीय व्याख्याताओं के माध्यम से समय- समय पर लेक्चर्स मिल सके और अपना वे अध्ययन नियमित जारी रख सके।

राज्य सरकार द्वारा अभी शिक्षकों से भी इस प्रकार से ऑनलाइन स्टडी के आवेदन मांगे गये है, जिससे देरी से शुरू होने वाले आगामी सत्र की कुछ कमी पूरी की जा सके।व्याख्याता विशंभर थानवी ने अपना यूट्यूब चैनल दो वर्ष पूर्व शुरू किया था। किंतु वे इस पर नियमित रूप से विडियो लेक्चर अपलोड कर पा रहे थे। परन्तु अब कोरोना संकट के चलते यह यूट्यूब चैनल विधार्थियों के अध्ययन को निर्बाध रूप से रखने के लिये प्रासंगिक एवं मील का पत्थर साबित हो रहा है। व्याख्याता थानवी द्वारा प्रतिदिन दो वीडियो लेक्चर बनाकर चैनल पर अपलोड किये जा रहे है।

अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट