Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी विधायक ने असहाय परिवारों के खाद्य सामग्री खरीद के लिए विधायक कोष से दिए 27 लाख

Bap News:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है। देश मे 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से ही लॉक डाउन ह...



Bap News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है। देश मे 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से ही लॉक डाउन है। लेकिन बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन फिर बढ़ा दिया। वर्तमान स्थितियों के मद्देनजर यह जरूरी भी था। लेकिन गरीब, असहाय व दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों के लिए 
यह थोड़ी विकट की घड़ी है। लेकिन सरकार के साथ साथ भामाशाह दिल खोलकर जरूरतमंदो की आवश्यकता पूरी कर रहे है।

कोई भूखा नही रहे इसको लेकर भामाशाह दूरस्थ गांव ढाणियों में राशन सामग्री के किट पहुंचा रहे है। 

इसी कड़ी में फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूर्व में अपने विधायक कोष से 16 लाख रुपये देने के बाद अब और 27 लाख रुपए दिए है। यह 27 लाख फलौदी और बाप क्षेत्र के लिए दिए है।विधायक विश्नोई ने पूर्व में 15 लाख रुपए वेंटिलेटर खरीदने और एक लाख रुपए सेनेटाइजर खरीदने के लिए अपने कोष से दिए थे। अब पुरानी पंचायत समिति फलौदी के ग्रामीण क्षेत्र में गरीब एवं असहाय लोगों के लिए खाद्य सामग्री खरीद हेतु 10 लाख रुपये और पुरानी पंचायत समिति फलौदी के शहरी क्षेत्र के गरीब व असहायों के लिए खाद्य सामग्री खरीद हेतु 5 लाख रुपए तथा पुरानी बाप पंचायत समिति के लिए 10 लाख रुपए दिए है।



इसके अलावा विधायक विश्नोई ने चिकित्सा विभाग को भी जांच किट खरीद के लिए 2 लाख रुपए अपने विधायक कोष से दिए है। फलौदी विधायक विश्नोई ने कोरोना के खिलाफ युद्ध में अब तक अपने विधायक कोष से कुल 43 लाख रुपए की मदद की है। उन्होंने कहा कि ओर भी आवश्यकता पड़ी तो वे अपने कोष से और धन राशि कोरोना से लड़ रहे प्रशासन को जनता के लिए जारी करेंगे।