Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

हरियाली तीज : जिले भर में 2 लाख पौधे लगाये, प्रभारी सचिव व जिला कलेक्टर ने भी किया पौधरोपण

जिला स्तरीय वन महोत्सव एका भाटिया में आयोजित  हरियाली तीज पर जिले में 2 लाख से अधिक पौधारोपण कर दिया ' हरियालो राजस्थान' का संदेश बा...

जिला स्तरीय वन महोत्सव एका भाटिया में आयोजित 
हरियाली तीज पर जिले में 2 लाख से अधिक पौधारोपण कर दिया ' हरियालो राजस्थान' का संदेश
बाप न्यूज / फलाेदी |  हरियाली तीज पर रविवार को वन खंड एका भाटिया में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव में प्रभारी सचिव रोहित गुप्ता व जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने पौधारोपण करते हुए हरियालो राजस्थान का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों, वन विभाग के कर्मियों, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही। महोत्सव के तहत कार्यक्रम स्थल पर 5 हजार पौधे लगाए गए, वहीं जिलेभर में आमजन के सहयोग से 2 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया गया।
पौधारोपण उपरांत प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि पर्यावरण एवं जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा "हरियालो राजस्थान अभियान", "वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान", "कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान" सहित अनेक नवाचार किए जा रहे हैं। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के माध्यम से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

प्रभारी सचिव ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम' अभियान से प्रेरणा लेते हुए राज्य सरकार ने 'हरियालो राजस्थान' महाअभियान शुरू किया है। 5 वर्ष के कार्यकाल में 50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य लेकर सरकार काम कर रही है। फलौदी जिले में हरियाली तीज पर 2 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा है।  
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जल संचय संरचनाओं के निर्माण, जल स्रोतों की साफ़ सफ़ाई, परंपरागत जलाशयों का पुनरुद्धार तथा पर्यावरण व जल संरक्षण सहित 4276 गतिविधियों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि हरियाली, जल संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शीर्ष पर हैं।

इसी प्रकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा के तहत राज्य सरकार की योजनाओं से अंतिम व्यक्ति को जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा हैं। साथ ही पखवाड़े में आमजन की परिवेदनाओं का भी त्वरित निस्तारण किया गया।  इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अजय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराज सिंह चारण, एसीएफ कृष्ण कुमार व्यास, एसीईओ गौतम चौधरी सहित अन्य अधिकारी व आमजन उपस्थित रहें।