Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलौदी में स्वयं सेवक भीषण गर्मी में रेल यात्रियों की कर रहे जल सेवा, ऋषिकेश के एक्सप्रेस में पिलाया शरबत व जल

बाप न्यूज़ : रमन दर्जी |  फलौदी रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर 2 बजे बाड़मेर से चलकर ऋषिकेश को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी को वाया फलौदी होकर चलाया...

बाप न्यूज़ : रमन दर्जी
फलौदी रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर 2 बजे बाड़मेर से चलकर ऋषिकेश को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी को वाया फलौदी होकर चलाया गया था। फलौदी रेलवे स्टेशन पर पिछले छः वर्षो से गर्मियों में स्वयंसेवको द्वारा लगातार जल सेवा की जाती है, जो वर्षा होने तक जारी रहती है। विशेषकर साप्ताहिक व जिन ट्रेनों का इंजन को घुमा कर लगाया जाता है, उन ट्रेनों का ठहराव अधिक होने के कारण उस ट्रेनों में पानी की खपत दो हजार से अधिक लीटर की हो जाती है। फलौदी के स्वयंसेवक इन ट्रेनों में बड़े आदर के साथ डिब्बो में घूम घूम ठंडे जल के साथ साथ शर्बत भी पिलाते है। शनिवार को ऋषिकेश एक्सप्रेस में दो हजार लीटर पानी व दो सौ लीटर शर्बत पिलाया गया। स्वयंसेवकों में अशोक जैन, करनसिंह राजपुरोहित, केवल दास, महेश बोहरा, तेजपुरी, आई जी भार्गव, डॉ मुकेश सुथार, तेजप्रकाश कुमावत,  मदन माली, शैतान सिंह राजपुरोहित, जयचंद शर्मा, विजय माली, शिव कुमार पुरोहित, अर्जुन परिहार, जसराज प्रजापत, विजय लक्ष्मी, नेताराम माली हनुमान खिलेरी, मधुबाला रवि सोनी व प्रकाश सोनी आदि ने सेवा की। इस जल सेवा का संचालन लटियाल जल सेवा के  लीलाधर व्यास सरंक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त थानवी द्वारा किया जाता है। इस सेवा को यात्रियों ने बहुत सराहा व बताया कि यात्रियों के लिए फलोदी स्टेशन उम्मीद की किरण है। साथ ही फलौदी के जागरूक नागरिकों द्वारा भी इस पहल को बहुत बढ़िया बताया व जल स्वयंसेवको द्वारा एक स्वर में फलौदी से हरिद्वार के लिये ट्रेन की सामूहिक बात रखी।