Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप कस्बे में 61.13 फीसदी हुआ मतदान

बाप न्यूज़ : रमन दर्जी | लोकतंत्र के महापर्व के द्वितीय चरण में शुक्रवार को बाप कस्बा सहित क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव में...


बाप न्यूज़ : रमन दर्जी | लोकतंत्र के महापर्व के द्वितीय चरण में शुक्रवार को बाप कस्बा सहित क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर लोगो में कोई खास उत्साह नजर नहीं आया। पांच माह पहले विधानसभा चुनावों में बाप कस्बे में 64.52 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन लोकसभा चुनावो में मतदाताओ की अरूचि के चलते 3.39 फीसदी मतदान घट गया। पहली बार मतदान करने वाले यूथ में थोड़ा उत्साह जरूर दिखा। 

कस्बे में सूर्य की तपिश की वजह से दोपहर में तो कई मतदान केंद्र सूने हो गए थे। मतदान के अंतिम एक घंटे में दोनो राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि मतदान बढ़ेगा, लेकिन बढा नहीं। अंतिम घंटे में महज 4.85 प्रतिशत वोट ही पड़े। मतदान शुरू होने के बाद 11 बजे तक मतदान केंद्रो पर कतारे नजर आई, लेकिन दोपहर में इक्का दुक्का मतदाता ही नजर आये। मतदान का ग्राफ शुरूआती चार घंटो में चढ़ने के बाद उतरता ही रहा। 9 बजे 10.89 प्रतिशत, 11 बजे 25.85 प्रतिशत, 1 बजे 39 प्रतिशत, 3 बजे 45.95 प्रतिशत, 5 बजे 56.28 प्रतिशत तथा 6 बजे समय समाप्ति तक 61.13 प्रतिशत मतदान हुआ। 

बाप कस्बे में मतदान स्थापित सात बुथों पर कुल 61.13 फीसदी हुआ मतदान हुआ। बाप कस्बे में 8669 में से 5300 वोट पड़े। बूथ नंबर 66 में 1362 में से 806, बूथ नंबर 67 में 1266 में से 728, बूथ नंबर 68 में 1198 में से 711, बूथ नंबर 69 में 1285 में से 820, बूथ नंबर 70 में 1101 में से 698, बूथ नंबर 71 में 1276 में से 772, बूथ नंबर 72 में 1181 में से 765 मतदाताओं ने दिये वोट डाले। इसके अलावा नजदीकी ग्राम पंचायत जेतड़ासर में बूथ नंबर 65 में 1372 में से 965 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खीरवा बूथ संख्या 159 में 840 में से 626 मत पड़े।