Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

संस्कार व संगत बच्चों के भविष्य निर्माण पर असर डालती है : तहसीलदार शर्मा

न्यू गुरूकुल पब्लिक स्कूल व दी उम्मेद इंटरनेशनल स्कूल बारु में मनाया गया वार्षिकोत्सव बाप न्यूज : रमन दर्जी | बाप कस्बे में प्रगति शिक्षण ...

न्यू गुरूकुल पब्लिक स्कूल व दी उम्मेद इंटरनेशनल स्कूल बारु में मनाया गया वार्षिकोत्सव
बाप न्यूज : रमन दर्जी | बाप कस्बे में प्रगति शिक्षण एंव विकास संस्थान द्वारा संचालित न्यू गुरूकुल पब्लिक स्कूल में शनिवार को ‘अभिनव 2024’ वार्षिकोत्सव, आशीार्वाद एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नन्हे मुन्हे बच्चों ने मिठुड़ा मेहमान, आओ जी पधारो राजस्थान, ऊंठ गाड़ी, स्कूल चले हम, मां की ममता गीत सहित शिक्षाप्रद नाटक व किताबों की दूनिया के साथ राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शका का मन मोह लिया।
निदेशक प्रेम पालीावल व प्रधानाध्यापिका लता पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व प्रतिभावान छात्र व छात्राओं तथा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखे। संस्कार व संगत का असर बच्चों के भविष्य निर्माण परा असर डालता है। अभिभावकों से कहा कि बच्चों पर पढाई का अनावश्यक बोझ न डाले। उसे दिशा व दशा तय करने का स्वच्छद माहौल भी दे। तहसीलदार ने उपस्थित अभिभावकों से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान करने भी आह्वान किया। कार्यक्रम में बीसीएमओ डॉ. पर्वत सिंह भाटी, जीएसटी निरीक्षक हेमंत गोदारा, बाप एसएचओ महेंद्र सिरवी, चेयरपर्सन लीलादेवी पालीवाल, प्रधानाचार्य पप्पुराम गोदारा व लक्ष्मणराम सोंलकी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी तहसील कार्यालय दिनेश पालीवाल, दूसरा दशक निदेशक मुरारीलाल थानवी, तनसुख खत्री, मनोज व्यास, महेश पालीवाल होपारड़ी, मांगीलाल पालीवाल, राजेंद्र झांझड़िया, मुरली मनोहर पालीवाल, चंपालाल पालीवाल, ताराचंद पालीवाल, लता पालीवाल, भूमिका तंवर, अरविंद, चंदा, यमूना, कौशल्या, नीरू, उषा, किशन कुमावत, प्रेम पालीावल, भोमराज सुथार आदि मौजूद रहे।