Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सभी जिला कलेक्टर को ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

बाप न्यूज : जयपुर |  जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के निर्देशों की अनुपालना में सभी जिलों के कलक्टर को ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल आपूर्ति स...


बाप न्यूज : जयपुर
|  जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के निर्देशों की अनुपालना में सभी जिलों के कलक्टर को ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये गए हैं। शुक्रवार को शासन सचिवालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में अभियंताओं के साथ समर कंटीन्जेसी संबंधी कार्यों पर चर्चा की गई। 
बैठक में समर कंटीन्जेसी कार्यों के लिए वित्त विभाग से आवश्यक स्वीकृत सहमति प्राप्त करने हेतु विभाग के वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य अभियंता की मौजूदगी में चर्चा की गई।
डाॅ शर्मा ने सभी जिला कलेक्टर को ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल से संबंधित कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ग्रीष्म ऋतु के दौरान पूर्ण तत्परता से कार्य करने एवं जनता से संवाद बनाए रखने हेतु निर्देश प्रदान किए।
बैठक में संयुक्त शासन सचिव शंकरलाल सैनी, मुख्य अभियंता ग्रामीण के.डी. गुप्ता, मुख्य अभियंता शहर राकेश लुहाड़िया, वित्तीय सलाहकार  सुभाष दानोदिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।