Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलौदी में निशुल्क चिकित्सा शिविर, सैकड़ो लोग हुए लाभांवित

बाप न्यूज : फलौदी  |  फलोदी में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ो लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सको से मेडिकल परामर्श लेकर लाभ लिया। इस दौर...

बाप न्यूज : फलौदी | फलोदी में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ो लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सको से मेडिकल परामर्श लेकर लाभ लिया। इस दौरान शिविर के शुभारम्भ पर फलोदी जिले के नव नियुक्त जिला मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल का डॉक्टर अरुण माथुर, डॉक्टर विरल शाह, डॉक्टर अभिषेक अग्निहोत्री, सुरेंद्र बोहरा, संजय थानवी, राजेश सुथार आदि ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। 

अहमदाबाद के प्रसिद्ध अस्पताल पुष्य हॉस्पिटल एवं फलोदी की पोकरण डायग्नोस्टिक एन्ड सोनोग्राफी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में घुटना, हड्डी, कमर, साइट्रिका, कूल्हे, जोड़ो, रीढ की हड्डी आदि अनेक बीमारियों की निःशुल्क जांच करवाकर उपचार लाभ लिया। शिविर में पुश्य अस्पताल अहमदाबाद के डाॅक्टर विरल शाह ऑर्थोपेडिक सर्जन एवं फेलो- जॉइंट एवम स्पाइन सर्जरी तथा अभिषेक अग्निहोत्री सहायक चिकित्सक की टीम ने मरीजों की जांच की। शिविर आयोजक सुरेंद्र बोहरा व कमल थानवी पोकरण डायग्नोस्टिक एवम सोनोग्राफी सेंटर, सुरेश पुरोहित, संजय थानवी, कशीष , दिनेश बोहरा, मोटू थानवी आदि ने सराहनीय सहयोग किया।