Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राष्ट्र भाव घटा देश बंटा : खत्री

सीनियर विद्यालय गाडना, बडीसीड, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल बाप में हुआ भारत माता पूजन कार्यक्रम बाप न्यूज | सीमाजन कल्याण समिति बाप तहसील...


सीनियर विद्यालय गाडना, बडीसीड, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल बाप में हुआ भारत माता पूजन कार्यक्रम

बाप न्यूज|सीमाजन कल्याण समिति बाप तहसील के तत्वावधान में मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडीसिड, गाड़ना व स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल बाप में तहसील अध्यक्ष मांगीलाल सियाक़, जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री, प्रिंसिपल हरकेश मीणा बडीसीड, प्रिंसिपल राजीव कुमावत, गणेशदान गाड़ना की उपस्थिति में भारत माता पूजन कार्यक्रम मनाया गया। स्वामी विवेकानन्द स्कूल में बोलते हुए जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री ने कहा कि जब जब भी राष्ट्र भाव घटा देश बटा है। भारत का वास्तविक स्वरूप प्राचीन भारत का 83 लाख किलोमीटर के क्षेत्रफल का था। समय के थपेड़ों में यह घट कर आधा रह गया। आज के भारत की सीमाएं मानव निर्मित है। खत्री ने कहा कि देश के प्रति मा का भाव कायम रहे। इसी उद्देश्य से समिति युवाओं को जाग्रत करता है।

तहसील अध्यक्ष मांगीलाल सियाक़ ने कहा कि देश की सीमाएं मां के आंचल के समान होती है। उसकी रक्षा पुत्र का प्रथम कर्तव्य है। हमारा संकल्प भारत पुनः अखंड हो। सियाक़ ने सीमाजन कल्याण समिति के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी। सियाक़ ने प्लास्टिक बहिष्कार, जल बचाने, व सड़क सुरक्षा नियमो की पालना का संदेश भी दिया। प्रिंसिपल राजीव कुमावत, अध्यापक मालाराम बिश्नोई ने भी विचार रखे। इस मौके पर व्याख्याता दिनेश सारण, दुर्गाराम सुथार, जगदीश कुमावत,  नारायण पालीवाल, निशा पालीवाल, फरसाराम खिलेरी, राजेंद्र विश्नोई, श्यामसुंदर माकड़, विकास, सुनील, मुकेश कुमार, विनीत प्रकाश, राघवेंद्र सिंह, गणेशदान,  जोराराम चौधरी, मोहन दान, जेठमल जटिया, भोमराज तंवर, मांगीलाल मेगवाल, शीतल भाटी, सुमित्रा पंवार, कल्याण प्रजापत, श्याम सुंदर पालीवाल, पुष्पा देवी, रामचन्द्र गर्ग, महेन्द्र खत्री, सीमा चौधरी, रमेश राणा, तपस्या चारण, अनिता रानी, केशर कुमारी आदि मौजूद रही।