Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कानासर में संगीतमय भागवत कथा आरंभ

बाप न्यूज |  उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कानासर में गुरूवार से संगीतयम श्रीमद् भागवत कथा एवं नैनीबाई रो मायरो की कथा का शुभारंभ हुआ। कथा श...


बाप न्यूज उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कानासर में गुरूवार से संगीतयम श्रीमद् भागवत कथा एवं नैनीबाई रो मायरो की कथा का शुभारंभ हुआ। कथा शुभारंभ से पहले कानासर गांव में भव्य शोभायात्रा एवं भगवा रैली निकाली गई। कथा का वाचन हेमंत महाराज द्वारा किया जा रहा है। कथा से प्राप्त संपूर्ण गोदान राशि से श्री दादी अणदल सती गौ सेवा समिति द्वारा गोशाला का निर्माण कार्य किया जाएगा। कथा के पहले दिन कथा का वाचन करते हुए हेमंत महाराज ने कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है, जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। उन्होने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा परमात्मा का अक्षर स्वरूप है। भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है। कथा के पहले दिन कथा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगभग चार लाख इक्कावन हजार की की गोदान राशि चद्दर एवं टीन सेट के लिए भेंट की। साथ ही नवनिर्मित गौशाला में एक जल मंदिर प्याऊ का निर्माण करने की भी घोषणा की गई। कथा का वाचन 31 दिसंबर तक होगा।