Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

परिवार के साथ गो शाला आने का क्रम बनाये आम नागरिक : सुंदरलाल तंवर

प्रवासी भामाशाह सुंदरलाल ने बाप ऋषि गोपाल गोशाला के दर्शन कर किया सहयोग बाप न्यूज |  राजस्थान मूल के सुंदरलाल तंवर (दर्जी) कोलकत्ता अपने ...


प्रवासी भामाशाह सुंदरलाल ने बाप ऋषि गोपाल गोशाला के दर्शन कर किया सहयोग

बाप न्यूजराजस्थान मूल के सुंदरलाल तंवर (दर्जी) कोलकत्ता अपने परिवार सहित रहते है। इन दिनों अपने पैतृक गांव नापासर (बीकानेर) प्रवास पर है। बुधवार को घरेलू कार्य से सुंदरलाल तंवर अपने परिवार सहित बाप आये हुए थे। इस दौरान वे ऋषि गोपाल गोशाला भी गये। गोशाला संचालक कमेटी ने प्रवासी सुंदरलाल तंवर परिवार का संचालक सदस्य घनश्याम मेहता ने साफा पहनाकर व धूड़चंद कोठारी ने अंग वस्त्र पहनाकर अभिनन्दन किया।
तंवर ने कहा कि संचालक मंडल आमजन को सपरिवार गो शाला गो दर्शन के लिए प्रतिदिन आने के लिए प्रेरित करे। हमारी संताने संस्कारवान होगी। धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। कुसंग का प्रभाव कम होगा। हमारे बच्चे सनातन संस्कृति से रूबरू होंगे। पाश्चात्य संस्कृति उनपर भारी नही पड़ेगी। अधिकांश परिवार पाश्चात्य संस्कृति को अपनाकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे है। बच्चों के जन्म दिन, विवाह वर्षगाँठ आदि कार्य गो सेवा के साथ जुड़े ऐसे प्रयत्न हम सभी करे।

20 वर्ष पूर्व तंवर परिवार ने गोशाला में आर्थिक सहयोग किया था, उस समय की आवश्यकताओ की पूर्ति पर संतोष व्यक्त करते हुए तंवर ने आज और गो सेवा के लिए आर्थिक सहयोग किया। गोशाला अध्यक्ष धूड़चंद कोठारी ने उनका आभार प्रकट करते हुए समय समय पर सार संभाल का आग्रह किया। इस दाैरान बाप पीपा क्षत्रीय संस्थान अध्यक्ष ज्ञान चन्द तंवर, नन्दकिशोर, नेमीचंद, मांगीलाल दर्जी, मूलचंद सारण, सुशील हिन्दू, रेखचन्द, मनसुख लाल पालीवाल, तोलाराम पालीवाल, मोहन लाल भैया, अशोक पालीवाल, पार्षद सुरेश मुंधा, मनोज लोहिया, अखेराज खत्री, रमेश सेन, कमलसिंह आदि मौजूद रहे।