बाप न्यूज | जाम्बा महन्त भगवान दास, संत रघुवरदास ने गुरूवार को बाप में वरिष्ठ पत्रकार अखेराज, खत्री के निवास पहुंच शोक सभा मे शिरकत की। ज्...
बाप न्यूज | जाम्बा
महन्त भगवान दास, संत रघुवरदास ने गुरूवार को बाप में वरिष्ठ पत्रकार अखेराज, खत्री के निवास
पहुंच शोक सभा मे शिरकत की। ज्ञात रहे पिछले दिनों स्वतंत्र पत्रकार अखेराज की माताजी
का देहांत हो गया था। उनके निवास पर आयोजित शोक सभा में पहुच कर स्वर्गीय आत्मा को
पुष्पांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल देवर किशनलाल, लीलाधर, राधेश्याम, शिवरतन, अखेराज,
सत्यनारायन, बाबूलाल, हिरालाल, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, रवि कांत, सुरेश से मिलकर सांत्वना
दी। रेवतीप्रसाद पालीवाल, मोहनलाल, बनेदान, माणक लाल सुथार, भंवरलाल सुथार, भंवरसिंह
भाटी, लखसिंह भाटी, सत्यनारायन राठी, रामेश्वर पालीवाल आदि साथ थे।