Page Nav

HIDE
Sunday, May 25

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

कानासर में 21 से होने वाली भागवत कथा के पोस्टर का किया विमाेचन

बाप न्यूज |  ग्राम पंचायत कानासर में 21 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने जा रही विशाल संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं नानी बाई के मायरे की कथा का श...


बाप न्यूज ग्राम पंचायत कानासर में 21 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने जा रही विशाल संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं नानी बाई के मायरे की कथा का शुक्रवार को कानासर गांव में पोस्टर विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन में कानासर के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस कथा का आयोजन ग्राम पंचायत कानासर में भव्य गौशाला के निर्माण के लिए करवाया जा रहा है।
कथा के दौरान संत महात्माओं का आगमन रहेगा। राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायको द्वारा भव्य भजन संध्या का भी आयोजन रखा गया है। जिसमें गौ भक्त डॉ ओम मुंडेल, भंवर गायना, महावीर सांखला एवं महेंद्र गौड़ मुख्य रूप में आयेंगे। कथा श्रवण करने के लिए अधिक से अधिक श्रद्धालु पहुंचे,  इसलिए गंाव सहित आसपास के गांवांे में निमंत्रण पत्रिका देकर आमंत्रित किया जा रहा है। कथा से प्राप्त संपूर्ण गोदान राशि से कानासर में श्री दादी अनदल सती गौशाला का निर्माण कार्य किया जाएगा।