Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

प्रचंड बहुमत से भाजपा की प्रदेश में बनेगी सरकार : पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़

बाप में शेरगढ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने भैरव मंदिर व शिव मंदिर में की पूजा, बाप में भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया उनका स्वागत बाप न्यूज ...


बाप में शेरगढ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने भैरव मंदिर व शिव मंदिर में की पूजा, बाप में भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया उनका स्वागत
बाप न्यूजविधानसभा क्षेत्र शेरगढ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ मंगलवार शाम को बाप पहुंचे। बाप में उन्होने बटुक भैरव मंदिर व शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। पूर्व विधायक राठौड़ देशनोक जाते समय बाप में रूके थे। पूर्व विधायक राठौड़ का भाजपा मंडल कार्यालय में स्थानीय भाजपाईयो ने माला व साफा पहना कर स्वागत किया। पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल ने पूर्व विधायक राठौड़ को साफा पहनाया। इस दौरान प्रधान बाप प्रतिनिधि एडवोकेट रतनसिंह भाटी, बालेसर प्रधान भंवरसिंह, मगसिंह भाटी, टेपू सरपंच प्रवीणसिंह, भाजयूमों मंडल बाप अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, मोहनलाल भैय्या, महेश पालीवाल होपारड़ी, रवि मोती पालीवाल, दुर्गसिंह सिहड़ा, बिलाल खां हिंडालगोल, आईदानराम मेघवाल, टीकुराम मेघवाल, एडवाेकेट रवि पालीवाल, ठेकेदार मोहनराम सारण, पुरषाेतम राजपुरोहित, ओम प्रकाश पालीवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बीजेपी में सामूहिक निर्णय का सिद्धांत 
इस दौरान विधानसभा चुनावो को लेकर बातचीत करते हुए पूर्व विधायक राठौड़ ने कहा कि विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। हम बूथ स्तर तक बड़ी मजबूत स्थिति में खड़े हैं। इस बार प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में सत्ता बनायेगी। प्रत्याशियों के नाम तय करने के प्रश्न पर उन्होने कहा कि
भारतीय जनता पार्टी में सामूहिक निर्णय का सिद्धांत है। और पार्टी हमेशा सबसे चर्चा करती है। कोर कमेटी बनी हुई है। कोर कमेटी में चर्चा होने और विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे होने के बाद जो टिकाऊ उम्मीदवार और प्रतिष्ठित उम्मीदवार होता है, उन्हीं को पार्टी मौका देती है। उनके स्वयं के टिकट मे हो रही देरी के प्रश्न पर पूर्व विधायक राठौड़ ने कहा कि चुनाव घोषणा होने से पहले किसी ने सबसे पहले टिकट वितरण किये हैं तो वह भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की है। बहुत व्यवस्थित तरीके से पहली सूची जारी की गई है। आज शाम को संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है। उसके अंदर दूसरी सूची का निर्णय होगा। निर्णय होते ही दूसरी सूची भी कांग्रेस से पहले भारतीय जनता पार्टी की जारी हो जायेगी।