Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

स्ट्रेक्चर मॉडल लगाने का ठेका लेने वाला ठेकेदार ही निकला सोलर मॉड्यूल चोर

स्ट्रेक्चर लगाने के साथ ही मौका मिलते ही चुराता मॉड्यूल, बाप पुलिस ने किया इस बड़ी चोरी का खुलासा, पांच गिरफ्तार बाप न्यूज |  सोलर कंपनी में...


स्ट्रेक्चर लगाने के साथ ही मौका मिलते ही चुराता मॉड्यूल, बाप पुलिस ने किया इस बड़ी चोरी का खुलासा, पांच गिरफ्तार
बाप न्यूजसोलर कंपनी में स्ट्रेक्चर मॉडल लगाने का ठेका लेने वाला ठेकेदार ही स्ट्रेक्टर मॉडल लगाने के कार्य के साथ ही अपने साथियों के साथ मिलकर मौका पाकर सोलर प्लेट चुराने का कार्य शुरू कर दिया। मामला दर्ज होने के बाद बाप पुलिस ने उक्त मामले का खुलासा करते हुए पांच आराेपियों को गिरफ्तार कर उनसे सोलर प्लेट्स व प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि अमितानन्द झा पुत्र कुलानन्द झा ब्राह्मण निवासी कोटा हाल एएमपी सोलर प्लांट मैनेजर बडी सिड ने बाप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके बडीसिड्ड स्थित सोलर प्लांट में अज्ञात चोरो लगातार सोलर प्लेट्स चोरी कर रहे है। बीते दिनो में भी सोलर प्लेट्स चोरी हुई है।
जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी विनीत कुमार बंसल ने सोलर कम्पनियों में लगातार हो रही चोरियो की घटना को गम्भीरता से लेते हुए उसे अतिशीघ्र ट्रेस आउट कर चोरी का माल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी सोरभ तिवाडी, वृताधिकारी वृत फलौदीं रामकरणसिह मलिण्डा के निकट सुपरविजन में बाप थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी मय जाब्ता द्वारा आसूचना एवं तकनीकी स्त्रोत के आधार पर शंकरलाल सैनी पुत्र सुवालाल जाति माली निवासी कल्याण नगर सांगानेर (जयपुर), बन्टी शर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा ब्राह्मण निवासी पटेल मार्ग मानसरोवर थाना शिप्रापथ जयपुर, किशन पुत्र रामप्रसाद जाति रैगर निवासी नकसा चौक रैगरो का मौहल्ला सांभर (जयपुर), हेमराज पूत्र रामकरण जाति बैरवा निवासी बालाजी मन्दिर के पास डांगरतल थाना निवाई (टोंक) हडमान पुत्र नरपत लाल जाति ओड निवासी नयापुरा ओसियां को दस्तयाब कर उनसे पुछताछ कर अरोपियो से चोरी की 72 सौलर प्लेट्स बारामद कर वारदात में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी जब्त कर लिया। पुलिस आरोपियों से अन्य सोलर कम्पनी में हुई चोरियो के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ कर रही है।
वाहन की बॉडी मंे बना रखा था कम्पार्ट -
एएमपी सोलर प्लांट में स्ट्रेक्चर मॉडल लगाने का ठेका आरोपी शंकरलाल द्वारा 10 अगस्त 2023 को लिया गया। अगले दिन 11 अगस्त को ठेकेदार ने अपने मजदुरो के साथ कार्य शुरू किया था। स्ट्रेक्चर मॉडल लगाने के दौरान सौलर प्लेट्स में से कुछ सोलर प्लेट को प्लांट में लगा देते थे एंव कुछ सौलर प्लेट्स चुराकर जब्तशुदा वाहन पिकअप मे बॉडी के नीचे बनाये गये कम्पार्ट मे डाल देते है। दिन में दो तीन बार लंच एंव अन्य बहाने से
सोलर प्लांट से बाहर आते एंव सोलर प्लेट्स को अपने गेस्ट हाउस में उतारकर स्टॉक करते थे। जिस पर उक्त ठेकेदार शंकरलाल एंव इसके सहयोगी एंव खरीददार को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही टीम में थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी, हैड कांस्टेबल राजेन्द्रसिंह, कांस्टेबल रामस्वरूप, श्रीचन्द, श्यामसुन्दर, मूलाराम, औमप्रकाश शामिल रहे।