Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सदलाई नाडी पर प्रबंधन के नियमों का लगाया बोर्ड

बाप न्यूज़ | उन्नति संस्था द्वारा ग्राम पंचायत कल्याणसिंह की सिड्ड में स्थित सदलाई नाडी पर समुदाय के लोगों के साथ बैठकर नाडी के रख रखाव को ले...


बाप न्यूज़ | उन्नति संस्था द्वारा ग्राम पंचायत कल्याणसिंह की सिड्ड में स्थित सदलाई नाडी पर समुदाय के लोगों के साथ बैठकर नाडी के रख रखाव को लेकर 11 नियम बनाए गए है। बनाए गए सभी 11 नियमों को एक बोर्ड पर अंकित करवाने के बाद उस बोर्ड को सदलाई नाडी पर लगा दिया गया। उन्नति संस्था से टीकम भड़नोवा ने बताया कि नियमों का पालन गांव के सभी लोगों द्वारा किया जायेगा। बोर्ड पर लगे नियम समुदाय के लोगों ने बनाये है तथा समुदाय के लोग ही देखरेख करते हैं। संरपच केसुराम मेघवाल ने बताया कि नियम नाडी के रखरखाव के लिए है। उन नियमों का पालन करेंगे तो पानी साफ व सुरक्षित रहेगा। भड़नोवा ने बताया कि जल सहेली समुह की महिलाओं ने नाडी पर श्रमदान किया व बोर्ड पर लगे नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। इस मौके पर संतोष देवड़ा,  दुर्गादेवी, हंसा देवी, धाऊ, सीमा, चैनी, गोमी, नेनू, मीमो, हवा, राजो, टीकुदेवी, सोनी, पुष्पा, खेताराम, लिखमाराम, जगमाल राम, जेठाराम सहित ग्रामवासी मौजूद रहे। भड़नावा ने बातया कि युरोपिय युनियन के सहयोग से उन्नति संस्था बाप क्षेत्र के 50 गांवो में कार्य कर रही है।