Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विश्नोई जाति को केंद्र में आरक्षण की मांग : केंद्र में नहीं मिल रहा आरक्षण, जाम्बा में बैठक कर जताया रोष

विश्नोई समाज के प्रबुद्धजनों ने कहा, ‘केंद्र में आरक्षण की मांग पूरी नही होने पर क्रमिक अनशन एवं जरुरत पड़ने पर की जाएगी भूख हड़ताल’ बाप न्य...

विश्नोई समाज के प्रबुद्धजनों ने कहा, ‘केंद्र में आरक्षण की मांग पूरी नही होने पर क्रमिक अनशन एवं जरुरत पड़ने पर की जाएगी भूख हड़ताल’
बाप न्यूजबिश्नोई समाज लंबे समय से केंद्र में आरक्षण की मांग करते आ रहे है। लेकिन उन्हे आरक्षण नहीं मिल रहा है। केंद्र में आरक्षण की मांग अब और जोर पकड़ने लगी है। रविवार को इसको लेकर जाम्बा में विश्नोई समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संत-समाज, जनप्रतिनिधि सहित बड़े-बुजुर्ग एवं युवा लोगों ने भाग लिया। बैठक में बिश्नोई समाज के लोगों ने केंद्र द्वारा लगातार की जा रही अनदेखी के लिए गहरा आक्रोश जताया। बैठक में वक्ताओं ने बताया कि राज्य सरकार ने बिश्नोई जाति को 01 जनवरी 2000 को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल किया है। साथ ही बिश्नोई जाति को केंद्र में आरक्षण देने बाबत अनुशंसा भी भेजी, लेकिन बावजूद इसके केंद्र द्वारा आज तक समाज की बहुप्रतीक्षित मांग को नजर अंदाज किया गया। बैठक में विश्नेाई समाज ने एक स्वर में कहा कि अब समाज और ज्यादा अनदेखी सहन नहीं करेगा। बैठक  के समापन पर संत समाज की उपस्थिति में बिश्नोई जाति आरक्षण समिति का गठन किया गया।  कार्यक्रम के संयोजक सहीराम बिश्नोई ने बताया कि समाज की अगली जिला स्तरीय बैठक फलोदी में करेगा।  उसके बाद भी मांग पूरी नही होने पर क्रमिक अनशन एवं जरुरत पड़ने पर भूख हड़ताल भी समाज द्वारा की जाएगी। बैठक में श्रीमहंत शिवदास रुड़कली, मंहत भगवानदास, विक्रम बिश्नोई उप जिला जोधपुर, सहीराम बिश्नोई, किशनाराम ईशरवाल, सोहन राम सियाक, भामाशाह पप्पुराम डारा, मोमराज डारा, अध्यक्ष मेला कमेटी, ओमप्रकाश धायल, पूर्व प्रधान फलोदी अभिषेक भादू, सोनलपुरा सरपंच भंवर लाल खिलेरी, मोडकिया सरपंच फरसाराम, हरिकिशन राम सारण, जीवण राम गीला, सरपंच हड़मान राम मांजु, मनोहर राम, रावल जाणी, प्रकाश जाणी, जीवण देवाणी, अर्जुनराम सियाक, हुकमाराम सारण, ओमप्रकाश, पेमाराम, रामकुमार, हजारी राम पुनिया, मानाराम सोढादड़ा सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजुद रहे।