Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप कस्बे में विहिप के बैनर तले चल रहा अनूठा जागृति अभियान कार्यक्रम, 126वां पाठ हुआ सम्पन्न

बाप न्यूज |  सम्पूर्ण देश मे विश्व हिंदु परिषद सनातन सस्कृति को बचाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमो के जरिये आम हिंदू जनमानस को जागृत क...


बाप न्यूजसम्पूर्ण देश मे विश्व हिंदु परिषद सनातन सस्कृति को बचाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमो के जरिये आम हिंदू जनमानस को जागृत करने का सार्थक प्रयास कर रहा है।वर्ष भर में बहुत बड़े बड़े कार्यक्रम कर हिन्दू शक्ति का प्रदर्शन किया जा रहा है। बाप कस्बे में विहिप द्वारा पिछले कई वर्षों से सुंदर कांड पाठ का आयोजन लगातार किया जा रहा है। प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल पालीवाल ने बताया कि इस वर्ष का 126वां पाठ वासुदेव पालीवाल के निवास पर सम्पन्न हुआ। पालीवाल बताते है हमारा सुंदरकांड पाठ हर मंगलवार अलग अलग घरो में किया जा रहा है। कभी कभार अवकाश के दिन एक सप्ताह में दो परिवारो के यहां भी पाठ किया जाता है। हमारी टोली इस अभियान में बहुत ही लग्न से लगी है। इस पाठ को निशुल्क करते है। टोली में खेतुलाल हरजाल, देवीलाल, हीरालाल बोहरा, रेवतलाल, ओम राठी, रमेश धामट, योग गुरु लालचंद खत्री, गजेंद्र शर्मा, हीरालाल सुथार, हेमराज सोनी, तेजकरण पालीवाल, मगराज, रतन पालीवाल, शिक्षाविद बिहारी लाल, गोपाल, भोमराज, जगदीश शामिल है। विहिप की आचार पद्धति कार्यक्रम में लागू रहती है, जिसमे विजय महा मंत्र 13 बार, ओम ध्वनि 3 बार उदघोष भी समाहित है। सुंदरकांड संगीतमय होता है। हीरालाल प्रखंड अध्यक्ष ने बताया की विहिप स्थापन दिवस जन्माष्टमी को बाप कस्बे में बड़ा कार्यक्रम होगा।