Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बालिकाएं ऊंची उड़ान भरे, इसके लिए गुरु बने जामवंत : एसडीएम सुथार

राबाउमावि के वार्षिकोत्सव तरूणाई - 2023 में हुआ शिक्षकों, प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान बाप न्यूज |  कस्बा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध...

राबाउमावि के वार्षिकोत्सव तरूणाई - 2023 में हुआ शिक्षकों, प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान

बाप न्यूजकस्बा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकाेत्सव, पूर्व छात्र मिलन, भामाशाह सम्मान, प्रतिभा सम्मान, पुरस्कार वितरण समारेाह तरूणाई – 2023 का आयोजन गुरूवार को विद्यालय परिसर में हुआ। कार्यक्रम में वर्षभर में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं, शिक्षा जगत में नवाचार करने वाले, शिक्षक साथियो, भामाशाहो का स्मृति चिन्ह व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। स्मृति चिन्ह सेठ तनसुख अशोक कुमार खत्री ने उपलब्ध करवाए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मांगीलाल ने कहा कि बालिकाओं को ऊंची उड़ान भरने के लिए जिस प्रकार जामवंत ने हनुमान को उनकी ताकत को याद करवाया था, वैसे ही गुरूजन भी छात्राओं के लिए जामवंत है। उन्होने कहा कि बालिकाएं किसी से कम नही है। देश का भविष्य उनके हाथों में है। उन्हें मार्गदर्शन की आवश्यकता है। विद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन पर बोलते सुथार ने कहा की विद्यालय की व्यवस्थाएं बहुत शानदार है। इसके लिए पूरा विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।

प्रधानाचार्य पप्पुराम गोदारा ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया था। कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य, नाटक आदि की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मन मोह लिया। ग्राविस संस्था जोधपुर कार्यालय के रामावतार ने विद्यालय को खेल सामग्री एक फुटबाॅल, एक बाॅलीबाल, एक नेट, 4 रिंग, 4  रस्सी भेंट की। विद्यालय विकास समिति अध्यक्ष महेश पालीवाल ने विद्यालय में एक प्रिंटर, युवराज सिंह की तरफ से एक इन्वेंटर देने की घोषणा हुई।

मंच का संचालन मांगीलाल सियाग ने किया। कार्यक्रम में तहसीलदार रमजान खां, विकास अधिकारी प्रवीण सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रतनसिंह, भामाशाह अशोक चाण्डक, अशोक खत्री, प्रकाश कुमावत, महेश पालीवाल होपारडी, हरिश चौधरी, श्रीकांत भारद्वाज, मूलसिंह मोडरडी, उप सरपंच गोपाल भट्टड, भंवर सिंह भोजो की बाप, शिक्षाविद राधेश्याम खत्री, योग गुरु लालचंद खत्री, लक्ष्मण सिंह चौहान, पूनम चंद भवाल, राजीव कुमावत, कॉलेज प्रोफेसर अशोक कुमावत, मांगीलाल कुमावत, अवदेश चारण, आईदान पालीवाल, मनीष शर्मा, कुसुम राठौड़, नीतू राठी, सपना, टीकम चंद, मोहित माली, सामाजिक कार्यकर्ता अखेराज खत्री सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्राएं व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।