Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अम्बेडकर भवन की भूमि को निरस्त करने की मांग को लेकर धरना जारी

कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य महेश व्यास व  पीसीसी सदस्य मौलमी रहमतुल्लाह धरना स्थल पर पहुंचे तथा धरनार्थियों से उनके मांगों के बारे में ली जान...


कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य महेश व्यास व  पीसीसी सदस्य मौलमी रहमतुल्लाह धरना स्थल पर पहुंचे तथा धरनार्थियों से उनके मांगों के बारे में ली जानकारी
बाप न्यूज  | डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल स्थल बचाओं संघर्ष समिति बाप के बैनर तले अम्बेडकर भवन की भूमि को निरस्त कर डाॅ अम्बेडकर मेमोरियल सोसायटी को आवंटन कराने की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य महेश व्यास व पीसीसी सदस्य मौलवी रहमतुल्लाह कासमी शुक्रवार को धरना स्थल पहुंचे तथा उनसे उनकी मांगों की जानकारी ली। संघर्ष समिति ने व्यास व कासमी को ज्ञापन भी सौंपा। धरनार्थियों ने दलित समुदाय की पीड़ा बताई तथा कहा कि उक्त मेमोरियल स्थल की 2 भूमि पर दलित समुदाय का 35 वर्षों से कब्जा है। बावजूद इसके पंचायत ने उक्त भूमि पर अम्बेडकर भवन का प्रस्ताव भेजा। जिस पर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन जोधपुर ने अम्बेडकर भवन के लिए भूमि आवंटित कर दी। जबकि 2 बीघा भूमि को डाॅ अम्बेडकर मेमोरियल सोसायटी के नाम से आवंटित के लिए फाईल प्रक्रियाधीन है। धरनार्थियों ने कहा कि यह दलित समुदाय की भावनाओं पर कुठाराघात है। इस मामले को लेकर उपखण्ड क्षेत्र के दलित समुदाय के लोगो में भारी रोष एवं  विरोध व्याप्त है। जबकी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और हम कांग्रेस वोटर है। कांग्रेस नेता व्यास ने भवन की भूमि का आवंटन को निरस्त कराने का पूरा आश्वासन दिया। इस दौरान संघर्ष समिति संयोजक भूराराम मेघवाल, गणपत भाट, रामचंद्र पंवार, राणेरी सरपंच भूराराम मेघवाल, एडवोकेट गोरधन जयपाल, समता सैनिक दल जिला अध्यक्ष इमाराम भीकमकोर, कल्याण सिंह सरपंच केसुराम मेघवाल, अनोप मेघवाल मोटाई, पेमाराम राणेरी, टीकूराम मेघवाल, भोमाराम मेघवाल, केसुराम मेघवाल, हरदेवराम मेघवाल, किसनाराम पंवार, लालचंद लोहिया, नत्थूराम लोहिया, नारायण लोहिया, हरीराम घटोर, अरमान मेघ, रवि पंवार, हड़मान पंवार, राजा जोशी, रेखा भूरा व्यास, दलपतसिंह बीका आदि उपस्थित रहे।