बाप न्यूज | सीमाजन कल्याण समिति द्वारा इन दिनों भारत माता पूजन कार्यक्रम चल रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को बाप तहसील के सीनियर विद्यालय गाड...
बाप न्यूज | सीमाजन कल्याण समिति
द्वारा इन दिनों भारत माता पूजन कार्यक्रम चल रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को बाप तहसील
के सीनियर विद्यालय गाडना, बड़ी सिड, कान सिंह की सिडा, बालिका सीनियर विद्यालय बाप
में कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में बोलते हुए जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री ने कहा कि हर
भारतीय में भारत देश के प्रति अपनेपन का भाव होना चाहिए। हमारा वर्तमान का भारत खंडित
भारत है। जब जब राष्ट्रवाद कमजोर हुए हमारे देश का नुकसान हुआ। अफगानिस्तान, पाकिस्तान,
बांग्लादेश, तिब्बत, भूटान, श्री लंका, बर्मा, नेपाल, मालद्वीप हमारे से अलग हो गए।
जब जब राष्ट्र भाव घटा हमारी सीमाएं संकुचित हुई। हमें निरन्तर यह स्मरण रहे कि हमारा
भारत पुनः अखंडित हो। यह भाव करोड़ो लोगो के मन में जगे। उन्होने विद्यार्थियों से कहा
कि यह देश मेरा यह भाव रहने पर ही हम सचे नागरिक कहलायेंगे। हमें देश की हर समस्या
पर्यावरण, जल, जनसंख्या असंतुलन, स्वच्छता, प्रदूषण, बेरोजगारी आदि विषयों पर चिंतन
करना होगा। उन्होने सभी छात्रों को भारत माता की रक्षा का संकल्प दिलवाया। इस मौके
पर तहसील सह मंत्री मूलसिंह मोडरडी, ओम राठी, प्रधानाचार्य पपुराम, प्रभुदान चारण,
लक्ष्मण सिंह चौहान, भोमराज तंवर, गणेशदान, श्याम सुंदर, मांगीलाल सियाक, बेबी पालीवाल,
मांगीलाल मेगवाल, माधुदान, जेठमल, कृष्ण कुमार, टीकम चंद पालीवाल, अर्जुनदान, रमेश
राणा, नरपत सिंह, पारस मोर्य, करनी सिंह, सुमन चौधरी, सुमित्रा पंवार, अनिता चौधरी,
जगदीश जटिया, महिपाल गोदारा, कुसुम राठौड़, रेणुका, पंकज, ममता, राधा आदि मौजूद रही।