Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

रेल सेवा विस्तार की मांग, ग्रामीणों ने दिया चौथा धरना

स्टेशन मास्टर के माध्यम रेलमंत्री व डीआरएम को दिया ज्ञापन, 28 फरवरी को होगा प्रदर्शन बाप न्यूज़ | बाप उपखंड मुख्यालय के रेलवे स्टेशन से गुजर...


स्टेशन मास्टर के माध्यम रेलमंत्री व डीआरएम को दिया ज्ञापन, 28 फरवरी को होगा प्रदर्शन
बाप न्यूज़ | बाप उपखंड मुख्यालय के रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली समस्त रेलों के ठहराव, आरक्षण खिड़की खोलने, जैसलमेर से बीकानेर प्रातः कालीन नई रेल शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार को बाप रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों ने धरना दिया। ग्राम विकास संघर्ष समिति सयोजक अखेराज खत्री ने बताया की 20 गांवो के 125 लोगों ने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रेलवे के बाहर चौथी बार धरना दिया। पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, कांग्रेस नेता भामाशाह कुम्भ सिंह पतावत, एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, एडवोकेट भैराराम मकवाना, मदनगोपाल शर्मा, मदन कुमावत, अशोक चाण्डक, नारायण सिंह, संयोजक अखेराज खत्री स्टेशन मास्टर बाप को रेल मंत्री के नाम का ज्ञापन दिया। पत्र में लिखा कि बाप एशिया का बड़ा सोलर हब, नमक उत्पादन क्षेत्र है। यहां के 50 गांवो के नागरिक अन्य प्रांतों में व्यापार करते है। बाप स्टेशन से गुजरने वाली दैनिक व साप्ताहिक रेलों के ठहराव नही होने से आमजन को रेल सेवा का लाभ नही मिलता। आरक्षण टिकट खिड़की नही है जिसके कारण बाप से दूर फलोदी, बीकानेर जाकर रिजर्वेशन करवाना पड़ता है। पत्र में सभी रेल को बाप स्टेसन पर रोकने, रिजर्वेसन टिकिट खिड़की खोलने की मांग रखी गई है। ज्ञापन मंे लिखा कि उनकी यह मांगे नही मानी तो आंदोलन तेज किया जाएगा। धरने में जेठमल राठी, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश खत्री, जुगल माली, बाबु रामावत, विजय कुमावत, मुरलीधर, राणाराम डारा, महेश, भगवानाराम, भीखाराम, ओम राठी, घनश्याम मेहता, अशोक चाण्डक, ओम प्रकाश राठी, वीरबहादुर सिंह चाखू, घनश्याम हरजाल, सांगीदान, देवीलाल पालीवाल, भोमराज, प्रकाश गुचिया, नन्द किशोर तंवर, ज्योति आचार्य, इस्लाम दीन, रामचंद्र, सुभाष डारा, सोमपाल, हीरालाल पालीवाल, ओम डारा, सुखदेव गोदारा, सांवलदान चारण, दामोदर मेहता, ललित आदि मौजूद रहे।