Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

स्वच्छ जल व शुद्ध पोषण के लिए जागरूकता जरूरी : खत्री

बाप न्यूज |  ग्रामीण विकास विज्ञान समिति उप केंद्र बाप द्वारा संचालित हेल्पेज इन्टर्नेशनल परियोजना के तहत मंगलवार को ग्राम गाडना मेघवालो की...

बाप न्यूजग्रामीण विकास विज्ञान समिति उप केंद्र बाप द्वारा संचालित हेल्पेज इन्टर्नेशनल परियोजना के तहत मंगलवार को ग्राम गाडना मेघवालो की ढाणी में सामुदायिक नेतृत्व क्षमता वर्धन के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में संदर्भ व्यक्ति अखेराज खत्री ने कहा कि वृद्धजन बदलते मौसम में अपने खान पान पर विशेष ध्यान रखे। मनुष्यों के शरीर में अधिकतर बीमारियां पानी के कारण होती है। वर्षा जल को हम संजोकर रखे। वर्षा जल में बहुत सारे मिनरल होते है। यह साफ पानी शरीर मे स्फूर्ति लाता है। हमें पानी की शुद्धता पर ध्यान देना होगा। साथ ही पोष्टिक आहार भी जरूरी है। जिन खाद्य वस्तुओं में विटामिन, प्रोटीन, वशा अधिक हो उनका उपयोग करें। हमारा दायित्व हैं कि हम वर्षा जल को संजोकर उसका सदुपयोग करें। तालाब, बावडी, कुओं का सही प्रबंधन रखे। ये प्राचीन जल स्रोत हमारे बहुत उपयोगी साबित होंगे। बैठक में सुरवाईजर भुराराम पंवार, सहायक रूखमणी विश्नोई, हरुराम मेगवाल, पूना राम, चिमाराम, धनाराम, कस्तूरी देवी, शांति, इमली, मोहनी, पेम्पो, मीरा देवी, मेहराराम, मूलाराम, इंद्रा, आसुराम, धूड़ी देवी, सुमित्रा आदि मौजूद थी।