बाप न्यूज़ | क्षेत्र के लुम्बासर स्थित टैगोर पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में विद्या...
बाप न्यूज़ | क्षेत्र के लुम्बासर स्थित टैगोर पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रतिभाओं के सम्मानित किया गया।
विद्यालय के अभिन्न अंग व विद्वान शिक्षकों व भामाशाहो का सम्मान किया गया । वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी चरित्र निर्माण व सर्वागिण विकास के लिए कड़ी मेहनत कर पूर्णत: लग्न व इमानदारी के साथ एक लक्ष्य निर्धारित कर अपने आप को समाज में प्रतिष्ठित करने का प्रयास करें। सामाजिक पाखंडो को दूर कर एक सशक्त समाज निर्माण का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् द विजन आईएएस के मानद निदेशक विक्रम सिंह राठौड़, पी.सी.सी. सदस्य महेश व्यास व भामाशाह समाजसेवी कुम्भसिंह पातावत ने विद्यार्थीयों को संबोधित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मोहनराम गोदारा, एडवोकेट छोटू सिंह, सरपंच मांगीलाल, करणाराम मिठड़िया, नारायणपुरा सरपंच प्रतिनिधि लिखमाराम, लुणा सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह पातावत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संरक्षक प्रेमसिंह धायल ने की।संस्था प्रधान राजकुमार धायल ने वार्षिक प्रतिवेदना प्रस्तुत किया। संस्था सचिव सुनिता देवी ने विद्यालय की आगामी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। अंत में संस्था के प्रधानाचार्य संदीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर रमन एचरा, अध्यापक सुरेश गुर्जर व सुरेश सुथार ने किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पंचारिया, भोमाराम भाम्भू , पुनम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।