बाप न्यूज : अखेराज खत्री | भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा का रथ बुधवार को जांबाप, मेहराम नगर, सूरपुरा, मालमसिंह की सिड्ड, कानस...
बाप न्यूज : अखेराज
खत्री | भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा का रथ बुधवार को जांबाप, मेहराम
नगर, सूरपुरा, मालमसिंह की सिड्ड, कानसिंह की सिड्ड, ख़िदरत, चाखू, नारायणपुरा पंचायत
क्षेत्र में रहा। इन गांवां में रथ यात्रा का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत
किया। जाम्बा में बोलते हुए विधायक पब्बाराम विश्नोई ने कहा कि राजस्थान में जंगल राज
है। जनता ने पूर्ण मन बना लिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा बहुमत के साथ आएगी।
यात्रा प्रभारी जुगल किशोर व्यास पोकरण ने कहा कि केंद्र सरकार ने पानी की योजना के
लिए करोड़ो का बजट दिया, मगर यह मंत्री आपस की लड़ाई में पूरे नही हो रहे। वो पैसा
50 प्रतिशत भी खर्च नही हुआ। हर घर नल योजना में केंद्र सरकार में हमारे मंत्री शेखावत
ने बहुत बजट दिया। गांवो में दीनदयाल विद्युत योजना के बाद कांग्रेस सरकार ने एक भी
घरेलू विद्युत कनेक्शन नही दिया। आज भी सैकड़ो घर रोशनी से वंचित है। गांवो के हालात
बहुत खराब है। हॉस्पिटल केवल नर्सिंग स्टाफ के भरोसे है। सर्दी में भी पानी की समस्या
है। पाइप लाइन बिछा दी लेकिन जल कने्रक्शन नही किये। गांवों में लोगो ने सरकार के विरोध
में ज्ञापन शिकायत पेटी में डाले है। नया गांव में पानी की भयंकर समस्या सामने आई है।
सर्दी में भी लोग पानी क्रय कर अपनी प्यास बुझाते है।