Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

शैक्षणिक भ्रमण से सीखने को मिलती है कई चीजें : सरपंच पालीवाल

बाप न्यूज़ | कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बाप की बालिकाओ के दल को बाप सरपंच लीलादेवी पालीवाल ने गुरुवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। श...


बाप न्यूज़ | कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बाप की बालिकाओ के दल को बाप सरपंच लीलादेवी पालीवाल ने गुरुवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। शैक्षणिक भ्रमण यात्रा की शुभकामना देते सरपंच पालीवाल ने कहा कि समय समय पर ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा आती है। उन्हें कई नई चीजें सीखने को मिलती है। प्रींसिपल पपुराम गोदारा ने बताया कि सरकार की योजना के तहत छात्रावस की बेटियो को एक दिन का यह शैक्ष्णिक भ्रमण करवाया जाना है। इस भ्रमण में रामदेवरा, भादरिया स्थित लाइब्रेरी, जैसलमेर का वार मियूजियम, गड़ीसर तालाब, सम के साथ ऐतिहासिक स्थलों को दिखाया जाएगा। 
पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल ने बालिकाओ की यात्रा सुखद व मंगलमय हो कि शुभकामना दी। इस मौके पर प्रींसिपल पपुराम गोदारा, व्याख्याता मनीष कुमार, कुसुम राठौड़, वार्डन राजबाला, शारीरिक शिक्षक अवधेश चारण आदि उपस्थित थे।