Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

प्राथमिकता से हो शिक्षकों की समस्याओं का समाधान : खेतासर

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ जिला शाखा जोधपुर का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन कृष्णा वाट...

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ जिला शाखा जोधपुर का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन कृष्णा वाटिका ओसियां में मंगलवार से शुरू हुआ।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि शम्भूसिंह खेतासर पूर्व केबिनेट मंत्री थे, अध्यक्षता शम्भूसिंह मेड़तिया प्रदेश महामंत्री ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप के पुरुषोत्तम राजपुरोहित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षाजोधपुर, मोतीलाल सुथार जिलाध्यक्ष, बेबी नन्दा प्रदेश महिला संयोजिका, भंवराराम जाखड़, सुखराम डारा, सन्तोकसिंह सिणली, लक्ष्मणदान चारण, भागीरथ भादू, दानाराम देवड़ा मंच की शोभा बढ़ा रहे थे। 
सम्मेलन में थर्ड ग्रेड ट्रांसफर, उप प्रधानाचार्य पद पर 50 प्रतिशत सीधी भर्ती, 3बी समायोजन, माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न, पैराटीचर्स व शिक्षाकर्मियो का स्थाईकरण, शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्ति, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को ग्रामीण भत्ता, वेतन विसंगति निराकरण, कुक कम हेल्पर के मानदेय में वृद्धि सहित ज्वलन्त मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
सम्मेलन में बाप ब्लॉक से दर्जनों शिक्षकों ने शिरकत की। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पद से बोलते पूर्व मंत्री शंभुसिंह खेतासर ने कहा कि शिक्षकों की वाजिब मांगो को संवेदनशील होकर सरकार को पूरी करनी चाहिए। कुछ मांगे है उन पर मंथन होना जरूरी है। शिक्षक आन्दोलन करे यह उचित नही है। पर सरकारें उनकी मांग नही सुने तो यह जरूरी भी है। सरकार संवेदन रहकर उनके मान सम्मान की रक्षा करे। शिक्षक राष्ट्रहित सर्वोपरी का ध्यान रखे। कई वक्ताओं ने शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। दो  दिवसीय इस सम्मेलन का बुधवार 28 अगस्त को समापन होगा।