Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मौसमी बीमारियो से रहे सावधान, बुखार खांसी होने पर तुरन्त ले चिकित्सकीय सलाह : डॉ. नरपत राम

बाप न्यूज़ | बदलते मौसम में विशेषकर बच्चे व बूढ़े लोग बीमारी के चपेट में आते है। ग्रामीण विकास विज्ञान समिति पाबूपुरा में संचालित डब्लूजीडब्ल...

बाप न्यूज़ | बदलते मौसम में विशेषकर बच्चे व बूढ़े लोग बीमारी के चपेट में आते है। ग्रामीण विकास विज्ञान समिति पाबूपुरा में संचालित डब्लूजीडब्लूवीडी परियोजना के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। केंद्र समन्वयक सुरेंद्र रतनु ने बताया कि इमाम नगर, खाजूसर, खेंगासर, महादेवनगर व पाबूपुरा में डॉ. नरपत राम ने 3 दिन चले शिविरों में कुल 636 मरीजो का पंजीयन किया। शिविर में  342 मरीजों को विभिन्न बीमारियों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवा वितरण की। डॉक्टर नरपत राम ने ग्रामीणों से कहा कि बदलते मौसम में कई बीमारियां बच्चों व बूढों को अपनी चपेट में लेती है। हमे सावधानी बरतनी होगी। बुखार,  खांसी होने पर तुरन्त नजदीक के चिकित्सक को दिखाना चाहिए। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। इस मौके पर हरिसिंह बामनु, सदीक खा, जोगेंद्र सिंह, फतेह खातून, कायम दीन, श्रम खातु, हनीफा, रईस दीन, रमजान, रामचंद्र, भोजाराम आदि उपस्थित रहे।