बाप न्यूज |राजकीय महाविद्यालय बाप में स्नातक प्रथम वर्ष में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन 7 से 13 सितंबर तक किए जा सकेंगे। महाविद्याल...
बाप न्यूज |राजकीय महाविद्यालय बाप में स्नातक प्रथम वर्ष में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन 7 से 13 सितंबर तक किए जा सकेंगे।
महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य जयप्रकाश ने बताया कि जो भी विद्यार्थी कला संकाय के अंतर्गत महाविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक हैं, वे अपने मोबाइल से अथवा ई-मित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, उनको दुबारा आवेदन नहीं करना है।
प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 16 सितंबर को किया जाएगा। मूल दस्तावेजों के सत्यापन एवं ईमित्र पोस्टिंग की अंतिम तिथि 23 सितंबर है। ई मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 24 सितंबर है। प्रवेश विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन 28 सितंबर को किया जाएगा।
स्नातक द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण एवं ईमित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है।
कार्यवाहक प्राचार्य जयप्रकाश ने बताया कि 1 सितंबर से राजकीय महाविद्यालय रिण सड़क मार्ग पर बने स्वयं के भवन में संचालन शुरू हो गया है। इसलिए सभी विद्यार्थी महाविद्यालय के नए भवन में नियमित रूप से पहुंचे।