Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

समता सैनिक दल का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया

बाप न्यूज |  समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के बैनर तले शनिवार को दल का चिंतन व स्थापना दिवस मेघवालों के बास में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभा...

बाप न्यूजसमता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के बैनर तले शनिवार को दल का चिंतन व स्थापना दिवस मेघवालों के बास में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। तहसील बाप अध्यक्ष गणपत भाट ने संबोधित करते हुए दल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की डाॅ.भीमराव अम्बेडकर ने समतामूलक समाज की स्थापना करने के लिए संवैधानिक एवं लोकतंत्र हितों के लिए समाज में कार्य करने के उद्देश्य से समता सैनिक दल स्थापना की थी। दल के सराहनीय कार्य के कारण महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। दल का प्रमुख कार्य जाति एवं धर्म विहिन समाज की स्थापना करने के लिए मैत्रीपूर्ण कार्य कर देश में बाबा साहेब के विचारों का देश बनाना है। जिसमें प्रत्येक नागरिक सबसे भारतीय बने जिसमें जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा का कोई महत्व नही है। जाति एवं धर्म विहिन समाज की स्थापना करना करने के लिए की विचारधारा का आमजन में प्रचार-प्रसार कर देश में स्थापित करना है। संगठन पूरे देश में कर रहा है। तहसील बाप अध्यक्ष भाट के द्वारा समाज में किये गये सराहनीय कार्यों से समारोह में  अवगत सबको करवाया। समारोह में तहसील उपाध्यक्ष लालचंद लोहिया गाड़ना, शोशल एक्टीविस्ट रामचंद्र पंवार, ग्राम ईकाई मनचितीया अध्यक्ष अशोक मेघवाल, कानासर अध्यक्ष रेंवतराम मेघवाल ने भी दल द्वारा किये जाने कार्यों पर चिंतन व मंथन करते हुए, किये जा रहे कार्यों पर विचार व्यक्त किये। इस मौके ग्राम ईकाई अध्यक्ष पुरखाराम पूनड़, महासचिव मांगीलाल पंवार, नूरे की भूर्ज अध्यक्ष मिश्रीराम जुईया, सुरजाराम भील, चिमनाराम भील, लिखमाराम भील भोजो की बाप चक नं 1 , भोमाराम इण्खिया शेखासर,  बबलू, पेम्पाराम मेघवाल बावड़ी बरसिंगा, हुकमाराम कड़ेला भीवजी का गांव, पंचायत सहायक दुर्गाराम पंवार, टीकम भड़नोवा सहित कई दल के पदाधिकारी व उपखण्ड क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों उपस्थित थे।