Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी विधायक विश्नोई ने पशुपालन विभाग को दिए 10 लाख रुपये

बाप न्यूज़ | फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने विधायक कोष से गायों व पशुओं में फेल रही संक्रमित बीमारी लंपी स्किन के बचाव के लिए आवश्यक मेडिस...

बाप न्यूज़ | फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने विधायक कोष से गायों व पशुओं में फेल रही संक्रमित बीमारी लंपी स्किन के बचाव के लिए आवश्यक मेडिसिन व वैक्सीन खरीद करने को लेकर 10 लाख रुपये स्वीकृत किये है।
विधायक बिश्नोई ने बताया कि अगर ओर आवश्यक्ता होगी तो बजट ओर भी जारी कर देगे। गायों में लंपी स्किन बीमारी बहुत ज्यादा है। पशुपालकों के सामने बहुत यह बड़ी समस्या है।किसानो की आय का माध्य्म पशुपालन ही है। उनकी गाये रोग की चपेट में आकर मर रही है। विधायक ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि वे हर संभव सहायता की कोशिश करेंगे। गोवंश बड़ी संख्या में कालकलवित हो रहा। उन्हें कार्यकर्ताओ द्वारा यह जानकारी मिली है, की कई परिवारों के बाड़े खाली हो गए। विधायक विश्नोई ने कहा कि वे राज्य व केंद्र सरकार से दुधारू गोवंश के इस लम्पि स्किन रोग से मृत्यु होने पर पशुपालक को मदद दिलाने की मांग करेंगे, ताकि पशुपालक अपना रोजगार चला सके। 

10 लाख की राशि आवश्यक दवा व वैक्सीन खरीदने के लिए पशुपालन विभाग को स्वीकृत करने पर महन्त भगवानदास जाम्बा, सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट रतन सिंह धोलिया, प्रधान बाप मौन कवर, जिला परिषद सदस्य रेशमाराम, पंचायत समिति सदस्य राम कुमार सियाक, मगसिंह भाटी, एडवोकेट किरताराम मेगवाल, पेमाराम, सुलतानाराम गोदारा, मूल सिंह मोडरडी, संजय गोदारा नेवा, दिनेश जालानी, मुरलीधर, महेंद्र खत्री, विजय कुमावत, मोहन लाल, धूड़चन्द कोठारी, किशनलाल पालीवाल, कृष्णपाल सिंह सिडा, भाजयुमो मंडल बाप अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, सुरेश खत्री, प्रतापसिंह खीरवा, ओम राठी, खीवसिंह, करणनाथ, मोती पालीवाल ने विश्नोई का आभार प्रकट किया है।