Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जल कलश यात्रा के साथ भागवत कथा आरंभ, पहले दिन बताया कथा का महत्व

योगी प्रहलाद नाथ विज्ञानी कर रहे भागवत कथा का वाचक  बाप न्यूज़ | बाप कस्बे में गुरुवार से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा शुरू हुई। पालीवाल ब्रा...


योगी प्रहलाद नाथ विज्ञानी कर रहे भागवत कथा का वाचक 

बाप न्यूज़ | बाप कस्बे में गुरुवार से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा शुरू हुई। पालीवाल ब्राह्मण समाज भवन परिसर में आरंभ हुई सात दिवसीय भागवत कथा का वाचन अवधूत योगी प्रह्लाद नाथ विज्ञानी कर रहे है। कथा आरंभ से पहले गायत्री मंदिर से कथा स्थल तक जल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा 
धामटो का बास, मुख्य बाजार, लक्ष्मी नाथ मंदिर, ठाकुरजी का मंदिर होते हुए कथा स्थल पालीवाल ब्राह्मण समाज भवन परिसर में सम्पन्न हुई। कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से ग्रामीणों ने स्वागत किया। कलश यात्रा में महिलाएं हरिजस गाते हुए चल रही थी। आयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि कथा प्रतिदिन 2 से 5 बजे तक होगी।
कथा के पहले दिन कथा वाचक अवधूत योगी प्रह्लाद नाथ विज्ञानी भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है। जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। उन्होने कहा कि भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है। इस दौरान बुलीदान पालीवाल, पप्सा पालीवाल, चंद्रप्रकाश पालीवाल, सांगीदान, मुकनाराम, पंडित सुशील, गणेश राम, घनश्याम, सांगीदान, अमृत लाल, ज्ञानचंद, रेखचंद, प्रेम पालीवाल, मोहनलाल भैया, विजय कुमावत, तिलोक चंद राठी, किशोरकुमार राठी, जेसीराम सुथार, रामचंद्र सुथार, भंवरलाल मुंधा, आशा राम धामट, मनोज लोहिया, शंकरलाल, रामचंद्र, अखेराज खत्री, राम नारायण पालीवाल सहित महिला श्रद्धालु उपस्थित थे।