Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

लोक अदालत में पहली बार राजस्व मामलों के निस्तारण के लिए बैंच का गठन

5 व 10 वर्ष से अधिक लंबित 471 पुराने प्रकरणों का निस्तारण किया   बाप न्यूज   |  सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेट, बाप में शनिवार को र...

5 व 10 वर्ष से अधिक लंबित 471 पुराने प्रकरणों का निस्तारण किया  

बाप न्यूज  | सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेट, बाप में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अव तक आयोजित लोक अदालतों में ऐसा इस लोक अदालत में पहली बार हुआ जब राजस्व मामलों के निस्तारण के लिए भी सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेट, बाप के साथ राजस्व मामलों के निस्ताण के लिए बैंच का गठन किया गया। गठित बैंच में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बाप लोकेश पड़िहार अध्यक्ष, उपखंड अधिकारी िबलाड़ा भवानीसिंह चारण (बाप एसडीएम के स्थान पर) व अधिवक्ता सुभाष विश्नोई सदस्य थे।

एक प्रकरण सरकार बनाम देवीलाल जो कि 11 वर्ष से इस न्यायालय के समक्ष लंबित था। पक्षकार अधिवक्त के साथ आयोजित लोक अदालत में उपस्थित हुए। लोक अदालत में मजिस्ट्रेट द्वारा समझाईस करने पर पक्षकारान लोक अदालत की भावना से प्रेरित होकर आपसी सहमति से प्रकरण में राजी नामा कर लिया। इसी प्रकार  सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, वाप न्यायालय में 5 वर्ष व 10 वर्ष से अधिक लंबित पुराने प्रकरणें को मिलाकर कुल 471 प्रकरणों का समझाईश व राजीनामा के साथ निस्ताररण किया।

लोक अदालत में रीडर किशाेर कुमार, लिपिक श्रीराम छंगाणी, प्रोसेस सर्वर मनोहरराम जांगु व न्यायिक कर्मचारीगण सहित अधिवक्ता मदनसिंह भाटी, विजय तंवर, राजेन्द्रसिंह सोलंकी, ओमप्रकाश गोदारा, सिकन्दर मांगलिया, मदनलाल कुमावत, रवि पालीवाल, मोहम्मद रफीक, अशोक विश्नोई आदि उपस्थित रहे।