बाप न्यूज़ | बाप कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर आयोजित हुआ। शिविर में विशे...
बाप न्यूज़ | बाप कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर आयोजित हुआ। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक भी पहुंचे, जिनका स्थानीय लोगों ने परामर्श व उपचार लेकर लाभ लिया। अस्पताल परिसर में लगाये गए शिविर के शमियाने में दोपहर बाद तक लोगों की भीड़ रही। सीएचसी ईंचार्ज डॉ. ताराचंद पालीवाल ने बताया कि शिविर में 300 की ओपीडी रही। शिविर डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट भी जारी किए है।
स्थानीय चिकित्सकों के अलावा अस्थि रोग, नाक-कान व गला विशेषज्ञ, चर्म एवं रतिज रोग, सर्जरी विभाग, मनोविकास विभाग व दंत रोग विभाग के चिकित्सक ने सेवाएं दी। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सक नहीं आए थे।
आयुष चिकित्सक डॉ. विजय पाचार, आरबीएसके टीम से डॉ. वजीर, क्षय रोग विभाग से राकेश सैन, नैत्र सहायक अशोक इणखिया, लैब तकनीशयन पूनम पालीवाल, दीनाराम, कोविड वैक्सीनेशन में मदन कुमावत, मेलनर्स प्रथम हीरालाल खत्री, ममता कुमारी, सरोज, कंप्यूटर ऑपरेटर जीतेंद्र दर्जी, मोबिन खान, एनसीडी कार्मिक रामकरण परिहार, गोपाल आचार्य, तुलछाराम आदि ने सेवाएं दी।