Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ग्राविस उपकेंद्र बाप में ग्राम विकास समितियों का हुआ नेतृत्व प्रशिक्षण

बाप न्यूज़ | ग्रामीण विकास विज्ञान समिती तथा डीएस ग्रुप द्वारा संचालित उपकेंद्र बाप में डीएमएचआर परियोजना के तहत ग्राम विकास समितियों का नेत...

बाप न्यूज़ | ग्रामीण विकास विज्ञान समिती तथा डीएस ग्रुप द्वारा संचालित उपकेंद्र बाप में डीएमएचआर परियोजना के तहत ग्राम विकास समितियों का नेतृत्व प्रशिक्षण आयोजन हुआ। प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र फलोदी से डॉ. सेवाराम कुमावत ने बताया की गांव कि विकास योजना व नियोजन गांव के पास हो और इसके लिये ग्राम विकास समितियो को आगे बढ़ना चाहिए। कुमावत ने कहा कि गांव में उपस्थित संसाधनों का योग्य उपयोग करके गांव के लोगो को स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। कार्यक्रम समन्वयक शायबाज पठान ने बताया की परियोजना के तहत चलने वाले निर्माण कार्यो को गांव के जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाने में सहयोग करे और इसमें निरंतरता बनाये रखे.। केंद्र समन्वयक हुकमाराम पंवार ने बताया की प्रबंध जगत में नेतृत्व का अपना एक विशिष्ट स्थान है।  कोई समिति की सफलता या असफलता के लिए काफी हद तक नेतृत्व जिम्मेदार होता है। सदस्यों द्वारा किये गए प्रश्नो का निवारण करके प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण में मनीष बालोटिया, शिवकुमार मंजूलता भाटी, रूखमणी बिश्नोई, जीवनलाल, अमनाराम, नकतु भील, मंथरा सहित समितियों के सदस्य उपस्थित थे।