Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

दोपहर तक रिमझिम, फिर गिरती रही फुआरे, सर्दी का प्रकोप बढ़ा

बाप न्यूज़ | बाप क्षेत्र में अल सुबह से ही मौसम खराब चल रहा है। दिनभर सावन की झड़ी लगी रही। हांलाकि मावठ की इस हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश स...

बाप न्यूज़
| बाप क्षेत्र में अल सुबह से ही मौसम खराब चल रहा है। दिनभर सावन की झड़ी लगी रही। हांलाकि मावठ की इस हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश से फसलों को काफी फायदा होगा, जिससे किसान भी खुश है, लेकिन सर्दी बढने से आमजन जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बुधवार तड़के व फिर 6 बजे शुरू हुई रिमझिम बारिश की झड़ी 11 बजे तक लगातार जारी रही। इसके बाद भी रूक रूक कर बूंदाबांदी का क्रम चलता रहा। इस बीच चल रही शीत हवा कंपकंपी छुड़ा रही थी। मौसम का असर बाजार में भी साफ नजर आया। सर्दी व बरसात से बचने के लिए लोग घरो में ही दुबके रहे। आसपास के गांवो से आने वाले लोगों की नगण्य संख्या से बाजार सूना ही रहा। सर्दी के कारण पशु पक्षी भी सहमे नजर आए। मावठ की इस बरसात से गेंहू, चना, सरसों, रायडा की खड़ी फसलों को काफी फायदा होगा।